स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 15 Mar 2022 09:58 PM IST
सार
मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की भारतीय जोड़ी को सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी की हार के साथ 20 लाख डॉलर इनामी वाले टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई।
Manika Batra
ख़बर सुनें
विस्तार
मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की भारतीय जोड़ी को सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी की हार के साथ 20 लाख डॉलर इनामी वाले टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई। जापान की दूसरी वरीय जोड़ी हिना हयाता और मिमा इतो ने भारतीय जोड़ी को सिर्फ 25 मिनट में 11-7, 11-4, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। युगल में छठे नंबर की मनिका और अर्चना की जोड़ी को जापान की जोड़ी के खिलाफ लय हासिल करने के लिए जूझना पड़ा। भारतीय जोड़ी को बाएं हाथ की खिलाड़ी हयाता के स्पिन शॉट के खिलाफ विशेष रूप से परेशानी हुई। अब डब्ल्यूटीटी फीडर दोहा 2022 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।