Tech

iOS 15.4: अब मास्क के साथ भी अनलॉक कर सकेंगे iPhone, ऐसे करें सेटिंग

सार

महामारी की शुरुआत से ही आईफोन यूजर्स को मास्क के कारण आईफोन को अनलॉक करने में काफी परेशानी हो रही थी।

ख़बर सुनें

Apple ने करीब दो महीने के इंतजार के बाद आखिरकार iOS 15.4 का अपडेट जारी कर दिया है। iOS 15.4 की टेस्टिंग पिछले दो महीने से बीटा वर्जन पर हो रही थी। iOS 15.4 के अपडेट के बाद आप मास्क पहने रहने पर भी अपने आईफोन को अनलॉक कर सकेंगे। महामारी की शुरुआत से ही आईफोन यूजर्स को मास्क के कारण आईफोन को अनलॉक करने में काफी परेशानी हो रही थी। नए अपडेट को लेकर एपल ने सपोर्ट पेज पर भी जानकारी दी है जिसमें फेस मास्क के साथ फेस आईडी इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया है।

एपल ने कहा है कि उसने फेस मास्क के साथ फेस आईडी को अनलॉक करने का फीचर iOS 15.4 के साथ जारी कर दिया है, लेकिन यह फीचर फिलहाल सिर्फ आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज यानी iPhone 12, 12 Mini, 12 Pro, 12 Pro Max, iPhone 13, 13 Mini, 13 Pro और 13 Pro Max के साथ ही काम करेगा। अपडेट के बाद यूजर्स को use Face ID with a mask का विकल्प मिलेगा।

iOS 15.4 का अपडेट करने के बाद फोन की वेलकम स्क्रीन पर ही आपको  set up Face ID using the same face scan process का विकल्प मिलेगा जिसके बाद आप सेटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में  Face ID & Passcode सेटिंग में जाकर turn on Face ID with a Mask के विकल्प पर क्लिक करके सेटिंग कर सकते हैं।

iOS 15.4 के साथ फेस मास्क के अलावा यूजर्स को कई अन्य फीचर्स भी मिले हैं। नए अपडेट के साथ AirTag सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसके अलावा अब आप Siri का इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं। इसके अलावा आईफोन यूजर्स को टैप टू पे का भी फीचर मिला है। Apple Pay के साथ क्रेडिट कार्ड का भी सपोर्ट मिला है। नोट्स एप की किसी फाइल के टेक्स्ट को डायरेक्ट स्कैन का विकल्प मिलेगा। यूजर्स अब FaceTime पर गाने भी शेयर कर सकेंगे।

विस्तार

Apple ने करीब दो महीने के इंतजार के बाद आखिरकार iOS 15.4 का अपडेट जारी कर दिया है। iOS 15.4 की टेस्टिंग पिछले दो महीने से बीटा वर्जन पर हो रही थी। iOS 15.4 के अपडेट के बाद आप मास्क पहने रहने पर भी अपने आईफोन को अनलॉक कर सकेंगे। महामारी की शुरुआत से ही आईफोन यूजर्स को मास्क के कारण आईफोन को अनलॉक करने में काफी परेशानी हो रही थी। नए अपडेट को लेकर एपल ने सपोर्ट पेज पर भी जानकारी दी है जिसमें फेस मास्क के साथ फेस आईडी इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: