Tech

iQoo 9 SE Quick Review: 33,990 रुपये वाले इस फोन में आपको क्या-क्या मिलेगा?

सार

iQoo 9 SE के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये है। 

ख़बर सुनें

iQoo 9 सीरीज को पिछले महीने ही भारत में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं जो कि iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE हैं। इनमें से iQoo 9 Pro प्रीमियम मॉडल है। iQoo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं iQoo 9 में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और iQoo 9 SE में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। iQoo 9 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है।

तीनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इनमें से iQoo 9 SE एक मिडरेंज फोन है जिसका मुकाबला वनप्लस 9  सीरीज के साथ है। iQoo 9 SE के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये है।  आइए क्विक रिव्यू में जानते हैं कि इस फोन में क्या है?

iQoo 9 SE Quick Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो iQoo 9 SE की डिजाइन हैंडी है। फोन हाथ में लेने पर हेवी नहीं लगता है और रियर कैमरे का बंप भी ज्यादा नहीं है। iQoo 9 SE को स्पेस फ्यूजन और सनसेट सियारा कलर में उपलब्ध है। स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड ट्रे और टाईप-सी पोर्ट को नीचे की ओर जगह मिली है। पावर और वॉल्यूम बटन राइट में हैं। फोन में हेडफोन जैक नहीं है। वैसे तो आजकल फ्लैट डिजाइन का ट्रेंड चल रहा है लेकिन iQoo 9 SE  की डिजाइन कर्व्ड है। ओवरऑल डिजाइन अच्छी है।

iQoo 9 SE Quick Review: डिस्प्ले
6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है और डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2220×1080 पिक्सल है। फोन पर आपको HDR कंटेंट देखने में परेशानी नहीं होगी।

डिस्प्ले का कलर और शार्पनेस अच्छा है। डिस्प्ले के साथ Widevine L1 का भी सपोर्ट है यानी आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन है।

iQoo 9 SE Quick Review: परफॉर्मेंस

iQoo 9 SE में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है जो कि एक अच्छी बात है। इसमें फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। गेमिंग के दौरान वाइब्रेशन (हैप्टिक) के लिए Z एक्सिस लिनियर मोटर दिया गया है। इसके साथ आपको 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलता है। iQoo 9 SE का यूआई अच्छा है और ब्लॉटवेयर बहुत ही कम दिए गए हैं। क्रेड, लिंकडिन, बायजू जैसे कुछ एप्सी प्री-इंस्टॉल मिलते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते है। बेहतर गेमिंग के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड मिलता है जिसमें ई-स्पोर्ट्स मोड, 4D गेम वाइब्रेशन, गेम साउंड, गेम पिक्चर इन पिक्चर और डीएनडी जैसे विकल्प मिलते हैं।

iQoo 9 SE Quick Review: कैमरा

इसमें भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है जिसके साथ OIS का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

इस फोन के कैमरे के साथ गिंबल का सपोर्ट नहीं मिलेगा। कैमरे के साथ नाइट मोड, ऑटो एचडीआर, ब्यूटी मोड, एआर स्टीकर्स, लॉन्ग एक्सपोजर, डबल एक्सपोजर, प्रो स्पोर्ट्स, डुअल व्यू और एस्ट्रो जैसे मोड मिलेंगे।


वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान आप स्टेबलाइजेशन को मैनुअल तौर पर कंट्रोल कर सकते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी आपको नाइट मोड मिलेगा। रियर कैमरे से 4K और फ्रंट कैमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोटो और वीडियो के लिए 10X जूम मिलता है। कैमरे के साथ मैक्रो मोड भी है।

iQoo 9 SE Quick Review: बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की Flash Charge fast चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 18 मिनट में बैटरी 70 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। बैटरी सेटिंग में पावर सेविंग, बैलेंस और मॉनस्टर जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन के साथ बॉक्स में एडाप्टर, कवर, केबल और सिम कार्ड इजेक्टर मिलेगा।

विस्तार

iQoo 9 सीरीज को पिछले महीने ही भारत में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं जो कि iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE हैं। इनमें से iQoo 9 Pro प्रीमियम मॉडल है। iQoo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं iQoo 9 में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और iQoo 9 SE में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। iQoo 9 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है।

तीनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इनमें से iQoo 9 SE एक मिडरेंज फोन है जिसका मुकाबला वनप्लस 9  सीरीज के साथ है। iQoo 9 SE के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये है।  आइए क्विक रिव्यू में जानते हैं कि इस फोन में क्या है?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: