‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को बुलाने से इनकार कर दिया है। निर्देशक के ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। तभी कॉमेडियन ने लोगों से एकतरफा कहानी पर विश्वास नहीं करने की अपील की।
कपिल ने ट्विटर पर अनुपम का इंटरव्यू क्लिप साझा किया और लिखा, “मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी (अनुपम खेर)। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहें, मुस्कुराते रहे।”
