देशभर में इन दिनों हर कोई हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा कर रहा है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की सच्चाई देख हर कोई सहम गया है। फिल्म को देख जहां कई लोग भावुक हो उठे तो वहीं कई लोग गुस्से और रोष से भर गए हैं। इसके अलावा फिल्म सामने आने के बाद से ही लगातार इसकी तारीफों का सिलसिला भी जारी है। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी तारीफ की थी।
इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1990 के दशक में कश्मीर की घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म और इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की प्रशंसा की है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए हरदीप सिंह ने कहा कि यह फिल्म भारत की सिनेमाई यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के साथ पूर्ण अन्याय किया है।
फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, कश्मीर फाइल्स को भारत की सिनेमाई यात्रा में एक मील के पत्थर के रूप में याद किया जाएगा। विवेक अग्निहोत्री ने आधुनिक इतिहास के सबसे काले अध्याय को उजागर किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने बैठक में फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा करते हुए कहा था कि फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे दबाने की कोशिश की गई।
पिछले हफ्ते रिलीज हुई यह फिल्म देशभर में तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है। फिल्म ने कम समय में ही करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। अभी तक कुल 7 राज्यों ने द कश्मीर फाइल्स को अपने राज्य में टैक्स फ्री घोषित किया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, गोवा, त्रिपुरा और कर्नाटक शामिल है।
वहीं, फिल्म की बात करें तो 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों और उन पर हुए अत्याचारों की कहानी पर आधारित है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री और सौरभ पांडे द्वारा सह- लिखित इस फिल्म में आर्टिकल 370 से लेकर कश्मीर के इतिहास पर भी बात की गई है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए हैं।