Astrology

Swapna Shastra: सपने में दिखाई दे ये फूल तो समझिए होने वाले हैं मालामाल, मां लक्ष्मी की भी मिलेगी विशेष कृपा

Swapna Shastra: सपने में दिखाई दे ये फूल तो समझिए होने वाले हैं मालामाल, मां लक्ष्मी की भी मिलेगी विशेष कृपा

Lotus in Dream: आप चाहे दिन में सोएं या रात में, सपने हर किसी को आते हैं। सपनों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता। कई बार हमें अच्छे सपने आते हैं। वहीं कई बार ऐसे भी सपने दिखाई देते हैं जो बहुत अजीब होते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपनों के अलग-अलग महत्व के बारे में बताया गया है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें भविष्य को लेकर अहम और बड़े संकेत देते हैं। इसके अलावा ये हमें भविष्य में होने वाली किसी अच्छी या अप्रिय घटना के बारे में बताते हैं। साथ ही कहा जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त में दिखाई देने वाले सपने ज्यादातर सच होते हैं। ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए कुछ सपने बेहद शुभ माने जाते हैं, तो वहीं कुछ सपनों को अशुभ भी माना गया है। वहीं अगर आपने सपने में कमल का फूल देखा है तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं सपने में कमल का फूल दिखाई देने का मतलब…  

सपने में कमल का फूल देखना काफी शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति सपने में कमल का फूल देखता है तो ये उसके भविष्य के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। 

कमल के फूल को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में कमल का फूल देखना धन लाभ की ओर इशारा करता है। इसका मतलब है कि आप जल्द ही मालामाल होने वाले हैं। ऐसे सपने धन प्राप्ति के मार्ग में वृद्धि की ओर इशारा करते हैं। साथ ही रुके हुए पैसों की प्राप्ति होती है। 

मां लक्ष्मी के अलावा कमल के फूल पर विद्या की देवी मां सरस्वती स्वयं विराजमान रहती हैं। ऐसे में सपने में कमल का फूल देखने का अर्थ है कि व्यक्ति पर मां सरस्वती की अपार कृपा बनी हुई है। साथ ही ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आप जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। 

साथ ही ये भी कहा जाता है कि सपने में किसी तालाब में कमल का फूल खिलते हुए देखना रोग से मुक्ति दिलाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इससे आप जल्द ही रोग मुक्त होंगे। साथ ही परिवार के सदस्यों का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: