बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 14 Mar 2022 11:19 AM IST
सार
Paytm Shares Sink 12 Percent To Rs 685: ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की पेरेंट कंपनी पेटीएम का हाल बेहाल है। सोमवार को इसके शेयर का भाव 12 फीसदी टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद पेटीएम के एक शेयर की कीमत 685 रुपये तक लुढ़क गई थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि इसका शेयर 700 रुपये से नीचे आया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अब तक 70 फीसदी टूटा भाव
सोमवार को पेटीएम के शेयर की कीमत में आई गिरावट के कारण इसका भाव टूटकर 685 रुपये पर पहुंच गया। यह इसे इश्यू प्राइज से 70 फीसदी कम है। बता दें कि जब से पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग हुई है तब से ही इसमें गिरावट देखने को मिली है। 2150 रुपये के इश्यू प्राइज से करीब 9 फीसदी टूटकर लिस्ट होने के बाद से इसकी कीमत में लगातार कमी आती गई और अब हाल ये हैं कि इसका दाम घटकर 685 रुपये प्रति शेयर तक आ गया है।
पेटीएम को आरबीआई से झटका
गौरतलब है कि बीते हफ्ते ही पेटीएम को एक बड़ा झटका लगा था। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक बनाने से रोक दिया था। इसके साथ ही आरबीआई ने कंपनी के आईटी ऑडिट का आदेश भी दिया था। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि रिपोर्ट आने पर समीक्षा करने के बाद ही इस पर अगला फैसला लिया जाएगा। इसे पेटीएम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
निवेशकों को अब तक इतना घाटा
पेटीएम के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग बीते साल 18 नवंबर को हुई थी। इसके बाद आई गिरावट से अब तक कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 1465 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को बाजार खुलने के बाद पेटीएम का शेयर एक समय 672.10 रुपये के निचले स्तर तक भी गिरा था। आपको बता दें कि यह अब पेटीएम स्टॉक का नया हिस्टोरिकल लो लेवल है और ऐसा पहली बार हुआ है जब पेटीएम के स्टॉक का भाव 700 रुपये के नीचे आया है।
आरबीआई की कार्रवाई का असर
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बीती 11 मार्च को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था। दरअसल, आरबीआई ने ये आदेश इसलिए सुनाया था, क्योंकि उसने भारत के नियमों के उल्लंघन में डाटा को विदेशों में सर्वरों में फ्लो करने की अनुमति दी थी। वहीं दूसरी ओर इन आरोपों पर डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड यानी पीपीबीएल ने सोमवार को कहा कि चीनी फर्मों को डाटा लीक करने का दावा करने वाली रिपोर्ट झूठी और सनसनीखेज है।