न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 07 Jan 2022 06:11 PM IST
सार
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था के 2021-22 में 9.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। इसकी वजह मुख्य रूप से कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार को बताया जा रहा है।
भारतीय अर्थव्यवस्था
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस साल अर्थव्यवस्था ज्यादा तेजी से बढ़ेगी और 9.2 फीसदी की वृद्धि दर की अनुमानित दर से बढ़ेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था के 2021-22 में 9.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7.3 फीसदी दर्ज किया गया था। इसकी वजह मुख्य रूप से कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार को बताया जा रहा है।
