बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 27 Dec 2021 04:29 PM IST
सार
Gold Silver Latest Rate In India: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को सोना मामूली 18 रुपये की तेजी के साथ 47,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 47,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
चांदी की चमक में कई कमी
सोने की कीमत में तेजी के विपरीत आज दूसरी कीमती धातु चांदी की कीमत में कमी आई है। चांदी 342 रुपये की गिरावट के साथ 60,710 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन में 61,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,809 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में मजबूती के साथ कॉमेक्स में सोमवार को 1,809 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। मिश्रित वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में मामूली तेजी आई।
