Astrology

Kanya Rashifal 2022: कन्या राशि वालों को साल के किस महीने में मिलेगा बड़ा फायदा ? पढ़ें कन्या भविष्यफल 2022

Kanya Rashifal 2022: कन्या राशि वालों को साल के किस महीने में मिलेगा बड़ा फायदा ? पढ़ें कन्या भविष्यफल 2022

स्वभाव और चुनौतियां 

इस राशि के लोग मेहनत करके स्वाभिमान से जीवन जीने वाले, सत्य का पालन करने वाले, आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और सज्जनों को आनंद देने वाले हैं। अपनी कुशल वाणी के द्वारा दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेने की आप में अद्भुत क्षमता रहती है। वर्ष कई उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय बेहद अनुकूल रहेगा। किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो अवसर अनुकूल है। 12 अप्रैल से राहु के मेष और केतु के तुला राशि में गोचर के परिणामस्वरूप आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ेगा, कटु भाषा के प्रयोग से बचते रहें झगड़े-विवाद तथा कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में ही सुलझाएं। 13 अप्रैल से गुरु के भी मीन राशि में गोचर करने के प्रभावस्वरूप बिगड़े कार्य तो बनेंगे ही सरकारी विभागों में रुके कार्य भी पूर्ण होंगे। संतान संबंधी चिंता दूर होगी नव दम्पत्ति ले लिए संतान प्राप्ति के भी योग। किसी भी तरह के नए टेंडर का आवेदन करना चाह रहे होंगे तो उसमें भी पूर्ण सफल रहेंगे। वर्षपर्यन्त सफलताओं का ग्राफ 80 प्रतिशत से अधिक रहेगा। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें-  कन्या राशिफल 2022

माह के सितारे

जनवरी- साहस-पराक्रम की वृद्धि, पारिवारिक कलह से मानसिक कष्ट रहेगा, मकान वाहन के क्रय का योग।

फरवरी- शिक्षा-प्रतियोगिता में अच्छी सफलता, संतान के दायित्व की पूर्ति, प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता।

मार्च- गुप्त शत्रु परास्त होंगे, कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता, रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

अप्रैल- स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, दांपत्य जीवन में भी मधुरता, विवाह संबंधी वार्ता सफल रहने के योग।

मई- दाहिनी आंख को बीमारी या चोट से बचाएं, झगड़े-विवाद से दूर रहें, दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें।

जून– ग्रह-गोचर अनुकूल, नौकरी में पदोन्नति, नए अनुबंध की प्राप्ति के योग, विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी।

जुलाई- भाग्य उन्नति होगी, विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए प्रयास करना सफल रहेगा।

अगस्त- षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, यात्रा सावधानीपूर्वक करें, विवादित मामले भी आपस में ही सुलझाएं।

सितंबर- मान-सम्मान की वृद्धि, लिए गए निर्णयों की सराहना होगी, नौकरी में भी नए अनुबंध प्राप्ति के योग।

अक्टूबर- सरकारी विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे, विदेशी नागरिकताके लिए प्रयास करना सफल रहेगा।

नवंबर- आर्थिक पक्ष मजबूत, दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद, विलासितापूर्ण वस्तुओं का क्रय करेंगे।

दिसंबर- परिवार के सदस्यों से विवाद, विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें, वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी।

उपाय- आपकी राशि के अनुसार अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव में कमी आए और शुभ ग्रहों का प्रभाव हर पल मिलता रहे इसके लिए  शहद, दूर्वा, अथवा गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें।

22 अगस्त से 21 सितंबर

इस अवधि के मध्य जन्म लेने वाले जातक कन्या राशि के अंतर्गत आते हैं जिसके स्वामी बुध हैं राशि का मूलांक 5 है। नए  वर्ष का मूलांक 6 है जिसके स्वामी शुक्र हैं। बुध और शुक्र में परस्पर मैत्री भाव होने के फलस्वरूप यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन  सफलता दायक रहेगा। कोई भी बड़ीसे बड़ी सफलता चाहें तो प्रयास करें हासिल कर लेंगे। लेखन, शोधकार्य, पठन-पाठन, विज्ञान  एवं प्रौद्योगिकी, राजनीतिके क्षेत्र, कॉमर्स, चिकित्सा, सलाहकार, तर्कशास्त्र, ज्योतिष, एकाउंट्स, स्टॉक मार्केट तथा टेलीकॉम सेक्टर  में अच्छी सफलता हासिल करते हैं।

शुभ अंक- 5

शुभ माह- फरवरी, मई और सितंबर

शुभ तारीखें- 5,14 और 23

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार और शनिवार

शुभ रत्न- पन्ना, हीरा

लेखक: पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: