एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Fri, 08 Apr 2022 11:44 PM IST
सार
यामी गौतम ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर मिले निगेटिव रिव्यू के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने यामी गौतम की सराहना की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ब्रावो, @ यामी गौतम बोलने के लिए[email protected] अनुपम चोपड़ा जैसे शातिर माफिया से आपको सर्टिफिकेट लेने की कोई जरुरत नहीं है। बता दें कि इससे पहले यामी गौतम और आदित्य धर ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जमकर तारीफ की थी।
Bravo, @yamigautam for speaking up. You need no certificates for your talent from this vicious mafia led by @anupamachopra. https://t.co/qFOwZ9s1PY
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 8, 2022
7 अप्रैल को यामी गौतम, अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। जिसके बाद एक पोर्टल ने इस फिल्म का रिव्यू छापा था। जिसमें यामी गौतम की आलोचना की गई है। जिसके बाद नाराज यामी ने कहा था- इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं, लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि इस बारे में आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।
इसके साथ अभिनेत्री ने इस पोर्टल से अपने अभिनय का रिव्यू कभी न करने का अनुरोध किया है। ये फिल्म भ्रष्टाचार में लिप्त एक मुख्यमंत्री की कहानी है, जो जेल जाने के बाद दसवीं की परीक्षा देने का मन बनाता है। इस फिल्म में यामी गौतम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।
