इन चार राशि वालों के लिए शुभ रहेगा सूर्य का परिवर्तन
गुरु की स्वराशि मीन में सूर्य का गोचर होने से वृष,मिथुन,तुला और मकर राशि वाले लोगों के लिए आने वाले 30 दिन बहुत ही भाग्यशाली साबित होंगे। इन राशि वालों की नौकरी के लिहाज से महीना अच्छा रहेगा वहीं बिजनेस में कार्यरत जातकों के लिए ये महीना फायदेमंद रहेगा। हर काम में सफलता हासिल होगी और अधूरे कार्य जल्द ही पूरे होने लगेंगे। परिवार में सुख और शांति का माहौल बना रहेगा।
चार राशियों को रहना होगा सावधान
सूर्य के मीन राशि में परिवर्तन से मेष,सिंह,कुंभ और मीन राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। नौकरी करने वाले जातकों के जीवन में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। नए विवाद पनप सकते है। मेहनत ज्यादा करने पर ही कार्यों में सफलताएं मिलेंगी। बिजनेस करने वालों को नुकसान होने का अंदेशा है। सेहत में गिरावट और वैवाहिक जीवन में कुछ दिनों के लिए उथल-पुथल भी रहने के संकेत हैं।
4 राशियों के लिए सामान्य
सूर्य का राशि परिवर्तन और शनि की वक्री द्दष्टि कर्क,कन्या,वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। नौकरी में स्थान बदलने से पहले कई बार सोच विचार कर लें और बिजनेस में जोखिम भरे फैसले लेने से बचें।