न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 08 Apr 2022 10:46 AM IST
सार
कश्मीर में जवानों के हवाई कूरियर सेवा बंद करने का मुद्दा अमर उजाला ने सबसे पहले 4 अप्रैल को प्रमुखता से उठाया था।
केंद्रीय अर्धसैनिक बल
– फोटो : Agency (File Photo)
ख़बर सुनें
कांग्रेस ने मांग की है कि कश्मीर घाटी में सेना व अर्द्ध सैनिक बलों की आवाजाही के लिए ‘हवाई कूरियर सेवा’ को तत्काल बहाल किया जाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पुलवामा के शहीदों के नाम पर युवाओं के वोट मांगने के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर झूठे आंसू बहाए।
कश्मीर में जवानों के हवाई कूरियर सेवा बंद करने का मुद्दा अमर उजाला ने सबसे पहले 4 अप्रैल को प्रमुखता से उठाया था। शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा शहीदों के नाम पर युवाओं के वोट मांग झूठे राष्ट्रवाद के आंसू बहाने वाली मोदी सरकार ने घाटी में आवाजाही के लिए सैनिकों की हवाई कुरियर सेवा फिर निलंबित कर दी है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से सैनिकों और अर्द्ध बलों के जवानों के लिए तत्काल इस सेवा की बहाली की मांग करते हैं।
विस्तार
कांग्रेस ने मांग की है कि कश्मीर घाटी में सेना व अर्द्ध सैनिक बलों की आवाजाही के लिए ‘हवाई कूरियर सेवा’ को तत्काल बहाल किया जाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पुलवामा के शहीदों के नाम पर युवाओं के वोट मांगने के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर झूठे आंसू बहाए।
कश्मीर में जवानों के हवाई कूरियर सेवा बंद करने का मुद्दा अमर उजाला ने सबसे पहले 4 अप्रैल को प्रमुखता से उठाया था। शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा शहीदों के नाम पर युवाओं के वोट मांग झूठे राष्ट्रवाद के आंसू बहाने वाली मोदी सरकार ने घाटी में आवाजाही के लिए सैनिकों की हवाई कुरियर सेवा फिर निलंबित कर दी है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से सैनिकों और अर्द्ध बलों के जवानों के लिए तत्काल इस सेवा की बहाली की मांग करते हैं।