videsh

इराक में अमेरिकी कांसुलेट पर हमला: ईरान ने ली मिसाइल हमले की जिम्मेदारी, विदेश मंत्रालय ने कहा- तेहरान को होने वाले खतरों पर चेताया

एजेंसी, तेहरान।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 15 Mar 2022 12:53 AM IST

सार

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने कहा, यह सीरिया में इस्राइल के हमलों के जवाब में दागी गईं। उन्होंने यह बात ईरान द्वारा उत्तरी इराक में कुर्द क्षेत्र की राजधानी इरबिल पर एक दर्जन बैलेस्टिक मिसाइलों से किए हमले के एक दिन बाद कही। उन्होंने कहा, इराक की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ तीसरे पक्ष के हमलों के लिए आधार के रूप में न किया जाए।

ख़बर सुनें

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने सोमवार को कहा कि तेहरान ने कई बार इराकी अफसरों को चेतावनी दी थी कि ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए उसके क्षेत्र का इस्तेमाल तीसरे पक्ष द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। इस बीच, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ले ली है। इस हमले में अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बनाया गया था।

खतीबजादेह ने कहा, यह सीरिया में इस्राइल के हमलों के जवाब में दागी गईं। उन्होंने यह बात ईरान द्वारा उत्तरी इराक में कुर्द क्षेत्र की राजधानी इरबिल पर एक दर्जन बैलेस्टिक मिसाइलों से किए हमले के एक दिन बाद कही। उन्होंने कहा, इराक की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ तीसरे पक्ष के हमलों के लिए आधार के रूप में न किया जाए। उन्होंने कहा, अतीत में कई बार इराक के क्षेत्र का इस्तेमाल कुर्द आतंकियों समेत अमेरिका और अन्य आतंकी गुटों ने तीसरे पक्ष से मिलकर ईरान के खिलाफ किया। यह हमला ऐसे वक्त में किया गया जब ईरान के साथ 2015 में अमेरिका द्वारा खत्म किए गए परमाणु समझौते पर दोबारा वार्ता शुरू कराई है। 

इराक ने तलब किया ईरानी राजदूत
इराक ने अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए इस हमले के खिलाफ ईरान के राजदूत को तलब किया था। इराक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल-शाहाफ ने कहा, मंत्रालय ने अपना कूटनीतिक विरोध दर्ज कराने के लिए ईरान के राजदूत इराज मजजेदी को तलब किया। अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह एक असैन्य निवास पर अनुचित हमला है।

हम इराक का समर्थन जारी रखेंगे : अमेरिका
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा, हम ईरान को जवाबदेह ठहराने में इराक सरकार का समर्थन करेंगे और ईरान से ऐसे ही खतरों से निपटने में पश्चिम एशिया के अपने साझेदारों का समर्थन करेंगे। अमेरिका इराक की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ खड़ा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, अमेरिकी प्रशासन के किसी भी दफ्तर को नुकसान नहीं पहुंचा है।

विस्तार

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने सोमवार को कहा कि तेहरान ने कई बार इराकी अफसरों को चेतावनी दी थी कि ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए उसके क्षेत्र का इस्तेमाल तीसरे पक्ष द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। इस बीच, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ले ली है। इस हमले में अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बनाया गया था।

खतीबजादेह ने कहा, यह सीरिया में इस्राइल के हमलों के जवाब में दागी गईं। उन्होंने यह बात ईरान द्वारा उत्तरी इराक में कुर्द क्षेत्र की राजधानी इरबिल पर एक दर्जन बैलेस्टिक मिसाइलों से किए हमले के एक दिन बाद कही। उन्होंने कहा, इराक की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ तीसरे पक्ष के हमलों के लिए आधार के रूप में न किया जाए। उन्होंने कहा, अतीत में कई बार इराक के क्षेत्र का इस्तेमाल कुर्द आतंकियों समेत अमेरिका और अन्य आतंकी गुटों ने तीसरे पक्ष से मिलकर ईरान के खिलाफ किया। यह हमला ऐसे वक्त में किया गया जब ईरान के साथ 2015 में अमेरिका द्वारा खत्म किए गए परमाणु समझौते पर दोबारा वार्ता शुरू कराई है। 

इराक ने तलब किया ईरानी राजदूत

इराक ने अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए इस हमले के खिलाफ ईरान के राजदूत को तलब किया था। इराक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल-शाहाफ ने कहा, मंत्रालय ने अपना कूटनीतिक विरोध दर्ज कराने के लिए ईरान के राजदूत इराज मजजेदी को तलब किया। अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह एक असैन्य निवास पर अनुचित हमला है।

हम इराक का समर्थन जारी रखेंगे : अमेरिका

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा, हम ईरान को जवाबदेह ठहराने में इराक सरकार का समर्थन करेंगे और ईरान से ऐसे ही खतरों से निपटने में पश्चिम एशिया के अपने साझेदारों का समर्थन करेंगे। अमेरिका इराक की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ खड़ा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, अमेरिकी प्रशासन के किसी भी दफ्तर को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: