टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 07 Jan 2022 04:00 PM IST
सार
नोटिफिकेशन के साथ प्रोफाइल पिक्चर वाले फीचर को आईओएस के बीटा वर्जन 2.22.1.1 पर देखा गया है। वहीं मेंशन वाला फीचर बीटा वर्जन 22.1.71 पर देखा जा सकता है।
WhatsApp में दो नए और कमाल के फीचर्स जल्द आने वाले हैं। WhatsApp के इन दोनों फीचर्स की टेस्टिंग फिलहाल iOS के बीटा वर्जन पर हो रही है। इनमें से एक फीचर के आने के बाद नोटिफिकेशन में ही मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो दिख जाएगी। इसके अलावा जब आपको कोई मेंशन (टैग) करेगा तो इसकी जानकारी भी आपको नोटिफिकेशन में ही मिल जाएगी।
इन दोनों फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। इनका अपडेट अलग-अलग जारी किया जाएगा, हालांकि अपडेट कब आएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा व्हाट्सएप के इंटरफेस में भी कई सारे बदलाव होने वाले हैं।
नोटिफिकेशन के साथ प्रोफाइल पिक्चर वाले फीचर को आईओएस के बीटा वर्जन 2.22.1.1 पर देखा गया है। वहीं मेंशन वाला फीचर बीटा वर्जन 22.1.71 पर देखा जा सकता है। दोनों फीचर की जानकारी व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दी है।
WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए फीचर को कम्युनिटी फीचर कहा जा रहा है। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का फायदा यह होगा कि आप 10 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ लिंक करके एक कम्युनिटी बना सकेंगे।
WhatsApp के नए कम्युनिटी फीचर को iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किया जाएगा। WhatsApp ग्रुप की तरह कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं।
विस्तार
WhatsApp में दो नए और कमाल के फीचर्स जल्द आने वाले हैं। WhatsApp के इन दोनों फीचर्स की टेस्टिंग फिलहाल iOS के बीटा वर्जन पर हो रही है। इनमें से एक फीचर के आने के बाद नोटिफिकेशन में ही मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो दिख जाएगी। इसके अलावा जब आपको कोई मेंशन (टैग) करेगा तो इसकी जानकारी भी आपको नोटिफिकेशन में ही मिल जाएगी।
इन दोनों फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। इनका अपडेट अलग-अलग जारी किया जाएगा, हालांकि अपडेट कब आएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा व्हाट्सएप के इंटरफेस में भी कई सारे बदलाव होने वाले हैं।
नोटिफिकेशन के साथ प्रोफाइल पिक्चर वाले फीचर को आईओएस के बीटा वर्जन 2.22.1.1 पर देखा गया है। वहीं मेंशन वाला फीचर बीटा वर्जन 22.1.71 पर देखा जा सकता है। दोनों फीचर की जानकारी व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दी है।
WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए फीचर को कम्युनिटी फीचर कहा जा रहा है। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का फायदा यह होगा कि आप 10 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ लिंक करके एक कम्युनिटी बना सकेंगे।
WhatsApp के नए कम्युनिटी फीचर को iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किया जाएगा। WhatsApp ग्रुप की तरह कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Apple iphone, ios, iphone, Mobile Apps Hindi News, Mobile Apps News in Hindi, Technology News in Hindi, whatsapp, whatsapp beta, whatsapp feature, whatsapp india, whatsapp profile photo, whatsapp upcoming features