Entertainment

Tiger 3: कोरोना के कारण टली 'टाइगर 3' की शूटिंग, कुछ दिनों बाद दिल्ली आने वाले थे सलमान-कटरीना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Fri, 07 Jan 2022 12:37 PM IST

सार

सलमान खान, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आने वाले दिनों में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग के लिए दिल्ली आने वाले थे। यशराज फिल्म्स ने टाइगर 3 के शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

 

सलमान खान-टाइगर 3
– फोटो : अमर उजाला मुंबई

ख़बर सुनें

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आने वाले दिनों में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग के लिए दिल्ली आने वाले थे लेकिन देशभर में फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

लीक हो गया था लुक
इससे पहले खबर थी कि सलमान टाइगर 3 की शूटिंग को टालना नहीं चाहते इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से सेट पर कोविड के सख्त नियम लागू करने की अपील की थी। पिछले दिनों सलमान जब रूस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो सेट से उनका लुक लीक हो गया था। 

 

फिल्म ‘टाइगर 3’ के निर्देशक मनीष शर्मा के दिमाग में इस फिल्म को लेकर शुरू से एक अलग दृष्टिकोण रहा है। इस फिल्म में टाइगर और जोया के सफर व मिशन के लिए ऑस्ट्रिया एक परफेक्ट बैकड्रॉप की तरह मौजूद है। फिल्म से जुड़ी हर चीज बड़ी गोपनीय रखी गई है। यशराज फिल्म्स ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर जिन मेगा फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है, उनमें ‘टाइगर 3’ फिल्म काफी अहम मानी जा रही है। 

शाहरुख का होगा कैमियो
फिल्म में सलमान के अपोजिट हमेशा की तरह कटरीना कैफ नजर आएंगी। वहीं इमरान हाशमी भी निगेटिव रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख के कैमियो की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि टाइगर 3 को यशराज बैनर की पठान की रिलीज के तीन-चार महीने बाद ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी दोनों ही फिल्मों की काफी शूटिंग बाकी है। इसके पहले की इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्म कबीर खान और अली अब्बास जफर निर्देशित कर चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं।

विस्तार

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आने वाले दिनों में ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग के लिए दिल्ली आने वाले थे लेकिन देशभर में फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

लीक हो गया था लुक

इससे पहले खबर थी कि सलमान टाइगर 3 की शूटिंग को टालना नहीं चाहते इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से सेट पर कोविड के सख्त नियम लागू करने की अपील की थी। पिछले दिनों सलमान जब रूस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो सेट से उनका लुक लीक हो गया था। 

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: