कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के बाद से ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। कभी सोशल मीडिया पर मिल रहीं धमकियों की वजह से, तो कभी विवादित बयानों की वजह से फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि आज खबरों में आने का कारण ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं है। दरसअल एक साक्षात्कार के दौरान निर्देशक ने भोपाल को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘भोपाली’ शब्द का मतलब होमो सेक्शुअल होता है।
अकेले में समझाऊंगा, भोपाली कौन होता है – विवेक
ऑप इंडिया वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में विवेक रंजन अग्निहोत्री कहते हैं, ‘मैं भले ही भोपाल में पला बढ़ा हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। उनका अंदाज अलग होता है, मैं कभी अकेले में समझाऊंगा। आप समझना चाहें तो यह सवाल किसी भी भोपाली से पूछ सकते हैं। अगर आप किसी को भोपाली कहते हैं तो उसका सिंपल सा मतलब होता है कि वह होमो सेक्शुअल है। यानी नवाबी शौक वाला।’
विवेक अग्निहोत्री के विवादित बयान के बाद से ही भोपाल में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की सराहना करते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री कहते हैं, विवेक रंजन अग्निहोत्री मध्यप्रदेश के बेटे हैं। विवेक जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे कश्मीरी भाई-बहनों का दर्द दुनिया के सामने लाया है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा ‘मैं भोपाली हूं लेकिन होमो सेक्शुअल नहीं’
विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर ‘मैं भोपाली हूं लेकिन होमाे सेक्शुअल नहीं’ ट्रेंड करने लगा है। भोपाल में रहने वाले लोग विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल कर रहे हैं और उनके बयान को अपमानजनक बता रहे हैं।