Entertainment

The Kashmir Files: मध्यप्रदेश में 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों में मिलेगा अवकाश, टैक्स फ्री भी हो चुकी है फिल्म

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी और महज तीन दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जिन्होंने इस फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया है। ये फिल्म देशभर में पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। वहीं, अब खबर आई है कि मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। 

दरअसल, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने रविवार को फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ये जानकारी दी थी। वहीं, अब इस फिल्म को देखने के लिए राज्य के पुलिसकर्मियों को एक सुविधा दी गई है। पुलिसकर्मियों को इस फिल्म के लिए स्पेशल छुट्टी मिलेगी, जो सभी के लिए एक गुड न्यूज है।

इन राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने वाले दर्शकों ने इस फिल्म के लिए भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद एक तरफ फिल्म की स्क्रीन को बढ़ाया गया है, तो दूसरी तरफ एक-एक करके अब राज्य सरकार भी अपने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है। अब तक ये फिल्म मध्यप्रदेश के अलावा, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात में टैक्स फ्री हो चुकी है। वहीं, ये फिल्म 650 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी लेकिन अब फिल्म की स्क्रीन को बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है। 

‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का टोटल बजट 14 करोड़ के आस पास का है और महज तीन दिन में इस फिल्म की कमाई ने अपने बजट को पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई दोगुनी रफ्तार से बढ़ी। फिल्म ने दूसरे दिन 8.25 करोड़ और तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीन दिन में ही फिल्म ने 25.5 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई एक्टर नजर आए हैं और इन तमाम सितारों ने अपने किरदार में जान फूंक देने का काम किया है।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: