बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 07 Jan 2022 06:56 PM IST
सार
RBI Approves Re-appointment Of Anup Bagchi: अनूप बागची को एक बार फिर आईसीआईसीआई बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कार्यकारी निदेशक) के पद पर नियुक्त किया गया है। बैंक की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बागची की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
3 साल के लिए नियुक्त किए गए बागची
आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 20 अगस्त, 2021 को हुई वार्षिक आम बैठक में भी शेयरधारकों ने 1 फरवरी, 2022 से अनूप बागची की पुनर्नियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब आरबीआई की ओर से इस पर मुहर लग गई, उनकी यह नियुक्ति पहली फरवरी से लागू होगी और 3 साल के लिये मान्य होगी। इसी हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक को रिजर्व बैंक ने देश के लिये सबसे महत्वपूर्ण बैंक में से एक घोषित किया था।
1992 में आईसीआईसीआई से जुड़े थे
रिपोर्ट के अनुसार, अनूप बागची साल 1992 में आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े थे। वे फिलहाल रिटेल बैंकिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और अब उन्हें कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट बागची ने आईआईएम बैंग्लोर से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। बैंक के मुताबिक बागची आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एमडी भी रह चुके हैं।