मार्वल स्टूडियोज ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज मिस मार्वल का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सामने आए ट्रेलर में इमान वल्लानी कमला खान के रूप में नजर आ रही हैं। हाल ही में जारी किए सीरीज के इस ट्रेलर में जर्सी सिटी की 16 वर्षीय पाकिस्तानी अमेरिकी कमला खान का परिचय कराया गया है। ट्रेलर जारी करने के साथ ही मार्वल स्टूडियोज ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।
मिस मार्वल को सना अमानत,स्टीफन वेकर, जी. विलो विल्सन, एड्रियन अल्फोना और जेमी मैककेल्वी द्वारा बनाए गए मार्वल कॉमिक्स चरित्र के आधार पर बनाया गया। सीरीज के प्रमुख लेखक अली हैं, जबकि आदिल एल अरबी और बिलाल फलाह इसके प्रमुख निर्देशक हैं।
वहीं इमान वेल्लानी की बात करें तो वह इस फिल्म में कमला खान का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो जर्सी सिटी की एक युवा सुपरहीरो बनेगी। फिल्म में वह एक सुपर हीरो के तौर पर दी गई अपनी जिम्मेदारियों और एक किशोरी के रूप में अपने जीवन के बीच संतुलन बनाती दिखाई देंगी।
सीरीज में वेल्लानी मुख्य किरदार में नजर आएंगी, जबकि उनके अलावा सागर शेख, अरामिस नाइट, मैट लिंट्ज, जेनोबिया श्रॉफ और मोहन कपूर भी इस सीरीज में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। छह एपिसोड वाली यह सीरीज 8 जून से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में रिलीज की जाएगी।