अपने प्रसारण से पहले से ही कॉन्ट्रोवर्सी में चल रहे शो ‘लॉकअप’ की चर्चाएं आजकल हर किसी की जुबान पर है। ऐसे में अब खबर आई है कि कंगना रणौत के शो ‘लॉकअप’ की जेल में कैद होने के लिए जल्द ही एक नया कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि सारा खान के पूर्व पति अली मर्चेंट है। अली के शो में एंट्री लेते ही इस शो का मजा दोगुना हो जाएगा।
अली ने दी एंट्री की जानकारी
अली के शो में एंट्री की खबर खुद मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो के जरिए साझा की है। ऑल्ट बालाजी द्वारा साझा किए गए इस प्रोमो से पता चलता है कि अली इस शो के 14वें प्रतियोगी होंगे। इस प्रोमो को अली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”खूब जमेगा रंग जब मैं पहनूंगा कैदियों का रंग। मेरी धमाकेदार एंट्री और इसपर कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन बिलकुल मिस मत करिएगा। आज रात 11:30 बजे जरूर देखिए लॉकअप।”
सारा के बारे में कही ये बड़ी बात
एक इंटरव्यू में अली ने सारा के साथ इस शो में स्क्रीन शेयर करने के बारे में बात करते हुए कहा,”मुझे लगता है यह ऐसा शो है, जहां उसे होना ही चाहिए। मुझे पता है सारा यहां अपने आप को इंडस्ट्री में दोबारा स्थापित करने आई है। मैं आशा करता हूं कि वह इस बात पर यकीन भी करती होगी और जल्द ही वह वापसी करेंगी।”
दो महीने बाद ही टूटी शादी
सारा खान और अली मर्चेंट ने साल 2010 में शादी की थी। उनकी शादी बिग बॉस के मंच पर हुई थी, लेकिन शादी के केवल दो महीने बाद ही इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। इसके बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए थे।
अली ने जताई थी शो में आने की इच्छा
अभी कुछ समय पहले ही अली मर्चेंट ने कंगना के शो में आने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि, “मैं इस शो में जरूर जाता अगर मुझे शो का ऑफर आया होता।” लगता है मेकर्स ने उनकी इच्छा पूरी कर दी है।