बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल आज पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शाही अंदाज में सिक्स सेंस फोर्ट में हो रही इस शादी 150 के करीब लोग ही शामिल हुए हैं। दोनों हिंदू और इसाई धर्म के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। आज पंजाबी स्टाइल में शादी की शुरूआत होगी। शादी को बेहद सीक्रेट रखा गया है। लेकिन इसके बावजूद लोग दोनों की शादी की पल पल की खबरें जानना चाहते हैं। आज दोनों की शादी की रस्में दिन के 12 बजे से शुरू हो जाएंगी।
पहले होगी सेहराबंदी
शादी की रस्में यूं तो सुबह से ही शुरू हो गई हैं। लेकिन एक बजे के करीब विक्की कौशल की सेहराबंदी की रस्म शुरू हो जाएगी। जिसके बाद वह सात घोड़ों पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को अपना बनाने के लिए मंडप तक जाएंगे।
शादी का समय
विक्की और कटरीना आज दोपहर को 3:30 से 3:45 के बीच सात फेरे लेंगे। शादी के मंडप को ऐसी जगह लगाया गया है जहां से मंदिर सामने दिखाई दे रहा हो। शादी के मंडप तक कटरीना को डोली से लाया जाएगा।
शादी की रस्में
दोनों के साथ फेरों के बाद शादी की रस्में पूरी की जाएंगी, जिसके बाद रात 8 बजे पार्टी का आयोजन किया गया है। वहीं शादी में कबीर खान, मिनी माथुर, शरवरी वाघ, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और राधिका मदान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी में शामिल होने पहले से ही पहुंच गए हैं।
7 तारीख से शुरू हो गई रस्में
7 दिसंबर से शादी की रस्में सिक्स सेंस फोर्ट में शुरू हो गई थी। पहले मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की गई। वहीं लाख पाबंदियों के बाद भी कटरीना की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें वायरल हो गई। दरअसल, शादी में आने वाले मेहमानों से निवेदन किया गया था कि शादी में कोई भी अपना फोन इस्तेमाल न करे, ताकि शादी की तस्वीरों बाहर ना जा सके।
