Tech

Infinix X3 स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, 19,999 रुपये में 43 इंच का टीवी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 11 Mar 2022 09:26 AM IST

सार

Infinix X3 को 32 इंच और 43 इंच की साइज में पेश किया गया है। Infinix X3 टीवी के साथ HDR10 का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के साथ स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।

ख़बर सुनें

इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी Infinix X3 को लॉन्च कर दिया Infinix X3 स्मार्ट टीवी के साथ 400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। Infinix X3 को 32 इंच और 43 इंच की साइज में पेश किया गया है। Infinix X3 टीवी के साथ HDR10 का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के साथ स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।

टीवी के साथ एंड्रॉयड 11 टीवी का सपोर्ट है। आंखों की सुरक्षा के लिए टीवी के साथ “Anti Blue Ray” प्रोटेक्शन है। Infinix X3 टीवी के रिमोट के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब के लिए स्पेशल बटन मिलेगा। टीवी के साथ क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।

Infinix X3 की कीमत
Infinix X3 की कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में 32 इंच वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों टीवी के लिए 12-16 मार्च तक फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Infinix Snokor (iRocker) ईयरबड्स महज 1 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है।

Infinix X3 smart TV की स्पेसिफिकेशन
Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले मॉडल की डिस्प्ले एचडी रेडी है जिसका रिजॉल्यूशन 1336×768 पिक्सल है। 43 इंच वाला मॉडल फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। दोनों टीवी के साथ “Anti Blue Ray” टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है और ब्राइटनेस 400 निट्स है। टीवी के साथ HDR10 का  भी सपोर्ट है। टीवी के साथ क्वॉडकोर Realtek RTD2841 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है।

Infinix X3 के 32 इंच वाले मॉडल में दो स्पीकर हैं जिनका आउटपुट 20W है, वहीं 43 इंच वाले मॉडल में भी दो स्पीकर हैं जिनका आउटपुट 36W है। इसमें दो ट्वीटर भी हैं। दोनों टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो का भी सपोर्ट है। 

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी, एक इथरनेट, mini YPbPr video आउटपुट पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। 32 इंच वाले मॉडल का वजन 3.98 किलोग्राम, जबकि 43 इंच वाले मॉडल का वजन 6.42 किलोग्राम है।

विस्तार

इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी Infinix X3 को लॉन्च कर दिया Infinix X3 स्मार्ट टीवी के साथ 400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। Infinix X3 को 32 इंच और 43 इंच की साइज में पेश किया गया है। Infinix X3 टीवी के साथ HDR10 का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के साथ स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।

टीवी के साथ एंड्रॉयड 11 टीवी का सपोर्ट है। आंखों की सुरक्षा के लिए टीवी के साथ “Anti Blue Ray” प्रोटेक्शन है। Infinix X3 टीवी के रिमोट के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब के लिए स्पेशल बटन मिलेगा। टीवी के साथ क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।

Infinix X3 की कीमत

Infinix X3 की कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में 32 इंच वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों टीवी के लिए 12-16 मार्च तक फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Infinix Snokor (iRocker) ईयरबड्स महज 1 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है।

Infinix X3 smart TV की स्पेसिफिकेशन

Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले मॉडल की डिस्प्ले एचडी रेडी है जिसका रिजॉल्यूशन 1336×768 पिक्सल है। 43 इंच वाला मॉडल फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। दोनों टीवी के साथ “Anti Blue Ray” टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है और ब्राइटनेस 400 निट्स है। टीवी के साथ HDR10 का  भी सपोर्ट है। टीवी के साथ क्वॉडकोर Realtek RTD2841 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है।

Infinix X3 के 32 इंच वाले मॉडल में दो स्पीकर हैं जिनका आउटपुट 20W है, वहीं 43 इंच वाले मॉडल में भी दो स्पीकर हैं जिनका आउटपुट 36W है। इसमें दो ट्वीटर भी हैं। दोनों टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो का भी सपोर्ट है। 

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी, एक इथरनेट, mini YPbPr video आउटपुट पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। 32 इंच वाले मॉडल का वजन 3.98 किलोग्राम, जबकि 43 इंच वाले मॉडल का वजन 6.42 किलोग्राम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: