ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Fri, 08 Apr 2022 05:24 AM IST
सार
आपको किसी भी कठिन समस्या का हल अपनी बुद्धि से निकालना होगा और किसी की बातों में नहीं आना है। यदि आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करना है,तो उसमें अपने किसी परिजन को पार्टनर बनने से बचना होगा
मिथुन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप किसी नये कार्य को करने जा रहे हैं और कोई आपको सलाह दे,तो कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है। आपको भावनाओं में बहकर किसी भी निर्णय को नहीं लेना है,नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आपको किसी भी कठिन समस्या का हल अपनी बुद्धि से निकालना होगा और किसी की बातों में नहीं आना है। यदि आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करना है,तो उसमें अपने किसी परिजन को पार्टनर बनने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्तों को खराब करवा सकता है।