Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना जाता है। बुध ग्रह मिथुन एवं कन्या राशि के स्वामी हैं। बुध ग्रह सूर्य और शुक्र के साथ मित्र भाव से तथा चंद्रमा से शत्रुतापूर्ण और अन्य ग्रहों के प्रति तटस्थ रहता है। वैदिक ज्योतिष में बुध देव को वाणी, बुद्धि और व्यापार का दाता कहा जाता है। मान्यता है जिन लोगों की कुंडली में बुध देव की स्थिति सकारात्मक होती है। बुध ग्रह कि शुभ स्थिति जातक को व्यवहारिक, वाक्पटु बनती है जो उनके जीवन में अच्छे परिणाम लेकर आते हैं। बुध ग्रह 24 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका सीधा प्रभाव पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। इसलिए बुध का गोचर सभी राशियों के जातकों के आर्थिक विकास पर भी काफी पड़ता है। बुध के मीन राशि में गोचर करते ही राशि के जातकों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां
वृष राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह परिवार, धन और वाणी के दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है। इस अवधि में बुध आपके आय और लाभ स्थान यानी एकादश भाव में गोचर करेगा। कार्यक्षेत्र में आपको धन कमाने के कई स्रोत मिलेंगे। आप एक साथ कई काम करने में माहिर होंगे। यह आपके व्यवसाय में आपकी मदद करेगा क्योंकि आप सभी अवसरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यक्तिगत मामलों में आप अपने दोस्तों और परिचितों के साथ घूमने जाने की योजना बनाएंगे।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध देव का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। बुध मिथुन राशि के दशम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे करियर का भाव कहा जाता है। मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। यदि आप अभी कहीं कार्यरत हैं तो वहां पदोन्नति की संभावना है। व्यापार में भी आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं और व्यापार का विस्तार हो सकता है।
सिंह राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए ये गोचर वित्तीय बदलाव ला सकता है। सिंह राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह धन, परिवार और वाणी के दूसरे भाव और एकादश भाव का स्वामी भी है। बुध ग्रह सिंह राशि के अष्टम भाव यानी आयु भाव में गोचर करेगा। यह गोचर सिंह राशि वालों के जीवन में कुछ बड़े वित्तीय बदलाव ला सकता है। नौकरी या प्रोफाइल में बदलाव की संभावना है इसलिए जो लोग स्विच करने की उम्मीद कर रहे हैं वे इस अवधि के दौरान योजना बना सकते हैं। आपको अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से नकद या वस्तु के रूप में अचानक लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि: कुंभ राशि की गोचर कुंडली से बुध ग्रह दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इस गोचर के दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ या रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। यदि आपका व्यापार विदेश तक विस्तृत है तो भी आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
