हाल ही में अपना 57वां जन्मदिन मनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अक्सर सोशल मीडिया और सार्वजनिक समारोह से दूर रहते हैं। लेकिन अपने दमदार अभिनय के अलावा मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। बीते साल ही हुए अपने तलाक के बाद से ही आमिर सुर्खियों में रहे थे। इतना ही नहीं अभिनेता के तलाक के बाद उनका नाम भी कुछ लोगों के साथ छोड़ा गया और तलाक की वजह को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने सोशल मीडिया पर चल रही उनकी रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
एक बातचीत के दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या किसी दूसरे से रिश्ते की वजह से उनका किरण से तलाक हुआ है। इसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा कि ना उस समय कोई था और ना ही अभी कोई है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने बीते साल ही अपनी 15 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। इस दौरान आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से हुए तलाक को लेकर भी बात की।
आमिर खान ने आगे बताया कि उनका पहला रिश्ता भी किरण की वजह से नहीं टूटा था। उन्होंने किरण की वजह से रीना से तलाक नहीं लिया। आमिर ने कहा कि जब उन्होंने रीना से तलाक लिया तब उनकी जिंदगी में कोई भी नहीं था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह किरण को पहले से ही जानते थे, लेकिन वह दोनों रीना से तलाक के कुछ दिनों बाद दोस्त बने थे।
गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव ने बीते साल जुलाई में ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने तलाक की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि इन 15 सालों में हमने जिंदगी भर के अनुभव, खुशी और हंसी साझा की है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बड़ा है। हम अपने जीवन का एक नया हिस्सा शुरू करना चाहेंगे। अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक को- पेरेंट और परिवार के रूप में रहेंगे। हम बीते कुछ समय से अलग ही रह रहे थे, लेकिन अलग रहने के बावजूद भी हम परिवार की तरह हैं।
किरण राव से तलाक के बाद आमिर खान का अक्सर अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ नाम जोड़ा जाने लगा। हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। एक्ट्रेस ने यूजर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि लोग उन्हें फालतू में निशाना बना रहे हैं, जबकि आमिर की निजी जिंदगी से उनका कोई लेना देना नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी।