एजेंसी, केप केनरवल।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 28 Jan 2022 05:05 AM IST
सार
हिप्पाचेन पांच फुट 10 इंच के हैं और उस वक्त उनका वजन 150 किग्रा था। जबकि स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष की सैर पर जाने वालों के लिए 113 किग्रा होना चाहिए।
ख़बर सुनें
विस्तार
हिप्पाचेन का वजन सीमा से ज्यादा था
उन्होंने बताया कि जब उनको पता चला कि उनका वजन अंतरिक्ष में जाने के लिए अनुकूल नहीं है तो वह काफी निराश हो गए थे। क्योंकि स्पेसएक्स के वजन की सीमा 250 पाउंड (113 किग्रा) की है। लेकिन हिप्पाचेन का वजन सीमा से ज्यादा था।
साथ कार में सवार होकर नासा के अंतरिक्ष यान को देखने जाते थे दोनों दोस्त
इसके बाद उन्होने अपने दोस्त क्रिस सेमब्रोस्की को वह सीट दे दी। आगे उन्होंने बताया कि क्रिस और मैं दोनों 1990 की दशक की शुरूआत में एम्ब्रे रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान एक ही कमरे में रहते थे। वे अन्य छात्रों के साथ कार में सवार होकर नासा के अंतरिक्ष यान को देखने के लिए निकल पड़ते थे।
हिप्पाचेन पांच फुट 10 इंच के हैं
हिप्पाचेन पांच फुट 10 इंच के हैं और उस वक्त उनका वजन 150 किग्रा था। जबकि स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष की सैर पर जाने वालों के लिए 113 किग्रा होना चाहिए। इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, और जो विजेता होता उसको अंतरिक्ष में जाने का मौका मिलता। जब हिप्पाचेन को पता चला कि वह विजेता थे तो वह हैरान रह गए।