Entertainment

मुश्किल में महेश मांजरेकर: फिल्म में महिलाओं के आपत्तिजनक चित्रण का लगा आरोप, कोर्ट में दर्ज हुई शिकायत

सार

महेश मांजरेकर पर आरोप है कि वह अपनी नई मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित कर रहे हैं। महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। 

महेश मांजरेकर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

मशहूर फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर अब महेश मांजरेकर के खिलाफ गुरुवार को मुंबई की एक अदालत में शिकायत दर्ज करवाई गई है। महेश मांजरेकर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी नई मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया है। निर्माता के खिलाफ ये शिकायत क्षत्रिय मराठा सेवा ने की है।
 
क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था ने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस दौरान डायेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील सामग्री की बिक्री आदि), 295 (सार्वजनिक रूप से अश्लील काम या शब्दों के लिए सजा), 34 (सामान्य इरादा) के तहत कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में महेश मांजरेकर के अलावा नरेंद्र, श्रेयंस हीरावत और एनएच स्टूडियोज को भी आरोपी बनाया है, जो फिल्म ‘ने वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ के निर्माता हैं।
 
वकील डीवी सरोज ने इस शिकायत में कहा कि ‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ मराठी फिल्म को 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में महिलाओं और बच्चों को बहुत ज्यादा आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि इस फिल्म में मौजूद सामग्री ने समाज में असामंजस्य पैदा किया था, जिसके परिणामस्वरूप पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में प्रेम धर्माधिकारी, वरद नागवेकर, छाया कदम, शशांक शेंडे, रोहित हल्दीकर, कश्मीरा शाह, उमेश जगताप, गणेश यादव, अतुल काले, अश्विनी कुलकर्णी, सविता मालपेकर और ईशा दिवेकर ने काम किया है।
 
ट्रेलर के खिलाफ महिला आयोग ने की थी शिकायत
इस फिल्म का जब ट्रेलर सामने आया था, तब भी राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से फिल्म में मौजूद बोल्ड व आपत्तिजनक सीन्स को सेंसर करने की मांग की गई थी। महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माइनर्स के लिए इस तरह की सामग्री परोसना बेहद निंदनीय है।
 
इन फिल्में में काम कर चुके हैं महेश मांजरेकर  
महेश मांजरेकर ने मराठी फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इनमें ‘वॉन्टेड’, ‘रेडी’, ‘दबंग’, ‘जिंदा’, ‘मुसाफिर’ और ‘कांटे’ में नजर आ चुके हैं। महेश मांजरेकर एक्टर के साथ डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने ‘आई’, ‘वास्तव’, ‘निदान’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

विस्तार

मशहूर फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर अब महेश मांजरेकर के खिलाफ गुरुवार को मुंबई की एक अदालत में शिकायत दर्ज करवाई गई है। महेश मांजरेकर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी नई मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया है। निर्माता के खिलाफ ये शिकायत क्षत्रिय मराठा सेवा ने की है।

 

क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था ने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस दौरान डायेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील सामग्री की बिक्री आदि), 295 (सार्वजनिक रूप से अश्लील काम या शब्दों के लिए सजा), 34 (सामान्य इरादा) के तहत कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में महेश मांजरेकर के अलावा नरेंद्र, श्रेयंस हीरावत और एनएच स्टूडियोज को भी आरोपी बनाया है, जो फिल्म ‘ने वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ के निर्माता हैं।

 

वकील डीवी सरोज ने इस शिकायत में कहा कि ‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ मराठी फिल्म को 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में महिलाओं और बच्चों को बहुत ज्यादा आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि इस फिल्म में मौजूद सामग्री ने समाज में असामंजस्य पैदा किया था, जिसके परिणामस्वरूप पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में प्रेम धर्माधिकारी, वरद नागवेकर, छाया कदम, शशांक शेंडे, रोहित हल्दीकर, कश्मीरा शाह, उमेश जगताप, गणेश यादव, अतुल काले, अश्विनी कुलकर्णी, सविता मालपेकर और ईशा दिवेकर ने काम किया है।

 

ट्रेलर के खिलाफ महिला आयोग ने की थी शिकायत

इस फिल्म का जब ट्रेलर सामने आया था, तब भी राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से फिल्म में मौजूद बोल्ड व आपत्तिजनक सीन्स को सेंसर करने की मांग की गई थी। महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माइनर्स के लिए इस तरह की सामग्री परोसना बेहद निंदनीय है।

 

इन फिल्में में काम कर चुके हैं महेश मांजरेकर  

महेश मांजरेकर ने मराठी फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इनमें ‘वॉन्टेड’, ‘रेडी’, ‘दबंग’, ‘जिंदा’, ‘मुसाफिर’ और ‘कांटे’ में नजर आ चुके हैं। महेश मांजरेकर एक्टर के साथ डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने ‘आई’, ‘वास्तव’, ‘निदान’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: