व्हाट्सएप का इस्तेमाल विश्व के लगभग सभी देशों में किया जाता है। आज व्हाट्सएप के पास लगभग दो बिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। मेटा की स्वामित्व वाली ये कंपनी समय समय पर यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लाती रहती है। अब तो इस प्लेटफॉर्म पर आप मैसेजिंग से लेकर बैंकिंग से जुड़ी गतिविधियों तक का उपयोग कर सकते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप ने पेमेंट का फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था। शुरू से ही व्हाट्सएप लोगों की पहली पसंद रहा है, यही कारण है कि कंपनी एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। इसी क्रम में व्हाट्सएप आने वाले समय में कई फीचर्स को लाने वाला है। जिनसे आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस ऐप पर और भी मजेदार हो जाएगा। अगर आप भी इन फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए हैं। चलिए जानते हैं कि व्हाट्सएप 2022 में किन फीचर्स को लेकर आने वाला है।
- पहले फीचर्स की बात करें तो व्हाट्सएप जल्द ही कम्युनिटीस फीचर लाने जा रहा है। जिसे लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है। दरअसल, इन फीचर के तहत यूजर को ग्रुप के अंदर भी ग्रुप क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं सब ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा।
मैसेज रिएक्शन
- दूसरा फीचर हो सकता है मैसेज रिएक्शन, इससे यूजर्स किसी भी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्ट कर पाएंगे। हमें इस ऐप में जल्दी ही ये फीचर देखने को मिल सकता है। आपने इस फीचर को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले भी देखा होगा।
- इसके अलावा सबसे मजेदार फीचर है सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड कर पाना। अभी तक लास्ट सीन या तो सबसे हाइड होता था या सबके लिए विसिबल होता था, लेकिन अब आप लास्ट सीन को भी कस्टमाइज कर सकेंगे और अपने हिसाब से सेलेक्टेड यूजर्स से इसे हाइड कर सकेंगे।
- व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर की शुरुआत की थी। इसके तहत सात दिन के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। वहीं अब डिसअपीयरिंग मोड की टाइम लिमिट को बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है। आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप जल्द ही इन फीचर्स को लाएगा।
