टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 14 Mar 2022 01:35 PM IST
सार
Vi Games को तीन अलग-अलग कैटेगरी में पेश किया गया है जिनमें पहली कैटेगरी फ्री गेम्स (Free Games) वाली है। इस कैटेगरी में गेम खेलने के लिए यूजर्स को पैसे नहीं देने होंगे।
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने Nazara टेक्नोलॉजी की साझेदारी में Vi Games को भारत में लॉन्च किया है। Vi Games ने यूजर्स को Vi एप में ही मिलेगा। Vi Games के तहत वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 1200+ एंड्रॉयड और HTML 5 आधारित मोबाइल गेम्स खेलने का मौका मिलेगा। वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि भारत में गेमर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 2022 के अंत तक भारत में गेमर्स की संख्या 500 मिलियन के आंकड़े को पार कर जाएगी।
Vi Games को तीन कैटेगरी में पेश किया गया है
Vi Games को तीन अलग-अलग कैटेगरी में पेश किया गया है जिनमें पहली कैटेगरी फ्री गेम्स (Free Games) वाली है। इस कैटेगरी में गेम खेलने के लिए यूजर्स को पैसे नहीं देने होंगे, हालांकि इसमें यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसमें यूजर्स को 250+ फ्री गेम्स मिलेंगे।
दूसरी कैटेगरी प्लेटिनम गेम्स (Platinum Games) है जिसके लिए प्रीपेड ग्राहकों को 26 रुपये और पोस्टपेड को 25 रुपये देने होंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को एक प्लेटिनम गेम खेलने का मौक मिलेगा।
तीसरी कैटेगरी गोल्ड गेम्स (Gold Games) है जिसकी कीमत पोस्टपेड यूजर्स के लिए 50 रुपये और प्री-पेड के लिए 56 रुपये है। इसमें यूजर्स को 30 गोल्ड गेम्स खेलने को मिलेंगे। वोडाफोन आइडिया ने Vi Games की लॉन्चिंग के साथ ही कहा है कि वह जल्द ही e-Sports में एंट्री करने वाली है। Vi Games के जरिए कंपनी प्रति यूजर अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है।
विस्तार
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने Nazara टेक्नोलॉजी की साझेदारी में Vi Games को भारत में लॉन्च किया है। Vi Games ने यूजर्स को Vi एप में ही मिलेगा। Vi Games के तहत वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 1200+ एंड्रॉयड और HTML 5 आधारित मोबाइल गेम्स खेलने का मौका मिलेगा। वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि भारत में गेमर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 2022 के अंत तक भारत में गेमर्स की संख्या 500 मिलियन के आंकड़े को पार कर जाएगी।
Vi Games को तीन कैटेगरी में पेश किया गया है
Vi Games को तीन अलग-अलग कैटेगरी में पेश किया गया है जिनमें पहली कैटेगरी फ्री गेम्स (Free Games) वाली है। इस कैटेगरी में गेम खेलने के लिए यूजर्स को पैसे नहीं देने होंगे, हालांकि इसमें यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसमें यूजर्स को 250+ फ्री गेम्स मिलेंगे।
दूसरी कैटेगरी प्लेटिनम गेम्स (Platinum Games) है जिसके लिए प्रीपेड ग्राहकों को 26 रुपये और पोस्टपेड को 25 रुपये देने होंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को एक प्लेटिनम गेम खेलने का मौक मिलेगा।
तीसरी कैटेगरी गोल्ड गेम्स (Gold Games) है जिसकी कीमत पोस्टपेड यूजर्स के लिए 50 रुपये और प्री-पेड के लिए 56 रुपये है। इसमें यूजर्स को 30 गोल्ड गेम्स खेलने को मिलेंगे। वोडाफोन आइडिया ने Vi Games की लॉन्चिंग के साथ ही कहा है कि वह जल्द ही e-Sports में एंट्री करने वाली है। Vi Games के जरिए कंपनी प्रति यूजर अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है।
Source link
Like this:
Like Loading...