साल 2022 भारतीय सिनेमा के लिए काफी खास है क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का नाम सबसे ऊपर था, जो 14 अप्रैल को रिलीज हो गई। इस फिल्म का पहला चैप्टर साल 2018 में रिलीज हुआ था। हालांकि, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जिसके सीक्वल पर फैंस नजर बनाए बैठे हुए हैं। आने वाले समय में और भी कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको उन फिल्मों के नाम बताते हैं।
केजीएफ चैप्टर 3
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। इस फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए। तीनों ने फिल्म में शानदार काम किया, जिसके बाद अब फैंस ‘केजीएफ चैप्टर 3’ की भी डिमांड करने लगे हैं। इतना ही नहीं, फिल्म का दूसरा चैप्टर रिलीज होते ही ट्विटर पर ‘केजीएफ चैप्टर 3’ ट्रेंड करने लगा था। एक इंटरव्यू के दौरान केजीएफ के निर्माता विजय किर्गंदुर ने इस ओर इशारा किया था कि वह केजीएफ का एक और भाग ला सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 3’ में अमेरिका-इंडोनेशिया समेत 16 देशों में किए गए क्राइम की कहानी दिखाई जाएगी।
हीरोपंती 2
‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद एक्शन फिल्म का जिम्मा टाइगर श्रॉफ ने उठाया है। टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2’ 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया दिखाई देंगी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2014 में आया था, जिसमें टाइगर और कृति सेनन की जोड़ी ने फैंस को खुश कर दिया था।
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ भी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में आ रही है। यह फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल जैसे कई सितारे एक साथ नजर आए थे। वहीं, अब फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।
एक विलेन रिटर्न्स
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘विलेन’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में सिद्धार्थ कपूर और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई। साथ ही रितेश देशमुख ने विलेन के किरदार में सबका दिल जीत लिया। वहीं, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 8 जुलाई को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहा है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी दिखाई देंगे।