सार
UBON CH 99 की सबसे खास बात यह है कि इसमें मोबाइल होल्डर भी मिल रहा है तो चार्जिंग के दौरान आप अपने फोन को चार्जर के होल्डर में ही रख सकेंगे। UBON CH 99 के साथ दो चार्जिंग प्वाइंट भी मिल रहे हैं जो कि यूएसबी पोर्ट हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
UBON CH 99 Magic charger Review: स्पेसिफिकेशन
इसका इनपुट 140-270V है। UBON CH 99 की सबसे खास बात यह है कि इसमें मोबाइल होल्डर भी मिल रहा है तो चार्जिंग के दौरान आप अपने फोन को चार्जर के होल्डर में ही रख सकेंगे। UBON CH 99 के साथ दो चार्जिंग प्वाइंट भी मिल रहे हैं जो कि यूएसबी पोर्ट हैं। इसमें एक थ्री पिन भी मिल रहा है। इस मैजिक चार्जर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि आप ट्रैवल में भी इसे लेकर आसानी से जा सकते हैं।
UBON के इस मैजिक चार्जर के साथ एक मीटर का माइक्रो यूएसबी केबल भी मिल रहा है। इसके साथ बॉक्स में एक कैरी बैग भी मुफ्त में मिलेगा। UBON CH 99 को लेकर दावा है कि यह वोल्टेज के अप-डाउन को भी कंट्रोल करता है और आपकी डिवाइस को जितने पावर की जरूरत होगी, उतना ही पावर सप्लाई करता है। UBON CH 99 व्हाइट कलर में मिलेगा।
UBON CH 99 Magic charger Review: डिजाइन
इस चार्जर की डिजाइन वाकई आकर्षक है। कलर के लिए आपको केवल व्हाइट का विकल्प मिलता है जो कि बेस्ट है। इस चार्जर में दो यूएसबी पोर्ट के साथ एक थ्री पिन प्लग भी मिलता है यानी एक बार में आप तीन डिवाइस को इस चार्जर के जरिए चार्ज कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एक साथ आप एक तीन पिन वाला प्लग और दो यूएसबी केबल को इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं। UBON CH 99 की बिल्ड क्वॉलिटी भी बेहतरीन है।
UBON CH 99 Magic charger Review: परफॉर्मेंस
अब जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो UBON CH 99 मैजिक चार्जर के साथ एक माइक्रो यूएसबी केबल मिलता है जिसकी मदद से माइक्रो यूएसबी पोर्ट वाले फोन या किसी अन्य डिवाइस को आप चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास कोई यूएसबी टाईप-सी केबल है तो आप उससे भी किसी फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसमें पावर इंडिकेटर भी है जिससे पावर सप्लाई के बारे में जानकारी मिलती है।
रेडमी नोट 4 को इस चार्जर से फुल चार्ज करने में करीब 1.30 घंटे का वक्त लगता है। वहीं इससे हमने आईफोन 13 प्रो को भी चार्ज किया जिसे फुल चार्ज होने में दो घंटे से अधिक का वक्त लगा। एक साथ तीनों पोर्ट इस्तेमाल करने पर चार्जर गर्म नहीं होता है और ना ही इसमें लूज प्लगइन की समस्या है। अच्छी बात यह है कि आप एक साथ इसमें तीन चार्जिंग कनेक्शन या चार्जर को प्लगइन करके हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं। तो कुल मिलाकर कहें तो यदि आप किसी चार्जर की तलाश में हैं तो UBON CH 99 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।