Entertainment

The Kashmir Files: कांग्रेस के विवादित बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने दिखाया आइना, लिखा- राहुल जी इस मामले में आपका दादी

कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स देशभर में धूम मचा रही है। इय फिल्म को अब तक 6 राज्य टैक्स फ्री भी कर चुके हैं। इसी बीच केरल कांग्रेस ने फिल्म को लेकर ‘फैक्ट चेक’ वाला एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र शेयर किया है। इंदिरा जी ने यह पत्र 8 जनवरी 1981 को कश्मीरी पंडित डॉ. एन मित्रा को लिखी थी. 

कश्मीरी पंडित डॉ. एन मित्रा न्यूयार्क में रहते थे। डॉ. मित्रा की कश्मीर में रह रही भतीजी अचानक लापता हो गई थी, जिस संबंध में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी। जिसके जवाब में इंदिरा जी ने उन्हें पत्र भेजा था। जिसकी एक तस्वीर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। 

उस पत्र में इंदिरा जी ने डॉ. मित्रा को लिखा था कि- मैं आपकी चिंता समझ सकती हूं, इसलिए मैं भी दुखी हूं। न ही तुम जो कश्मीर में पैदा हुई और न ही मैं जिसके पूर्वज कश्मीर से आते हैं, जमीन का एक भी टुकड़ा कश्मीर में नहीं खरीद सकते हैं। आगे उन्होंने लिखा था कि- फिलहाल मामला मेरे हाथ में नहीं है और मैं अभी इसके लिए कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मीडिया में मेरी छवि एक दबंग सत्तावादी के रुप में दिखाई जा रही है।

विवेक अग्निहोत्री ने पत्र का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कांग्रेसियों को आइना दिखाते हुए लिखा- प्रिय राहुल गांधी जी, इस मामले में आपकी दादी की राय अलग थी। दरअसल फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाने के दावे पर कांग्रेस की केरल इकाई ने ट्वीट किया था। कांग्रेस ने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में मारे गए मुसलमानों की संख्या कश्मीरी पंडितों की तुलना में ज्यादा है, जो कि आतंकी हमले का शिकार हुए हैं। कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के लिए तत्कालीन गवर्नर जगमोहन सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: