Business

Stock Market Closed: शेयर बाजार में तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला

Stock Market Closed: शेयर बाजार में तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 15 Mar 2022 03:43 PM IST

सार

Stock Market Closed On Red Mark: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ। 

ख़बर सुनें

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद गिरावट का दौर शुरू हो गया, जो अंत तक चला। 

हरे निशान पर खुला था शेयर बाजार
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने 223 अंक या 0.40 फीसदी ऊपर 56,709 पर और निफ्टी ने 53 अंक या 0.31 फीसदी के तेजी लेते हुए 16,924 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 985 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,535 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 245 अंकों की तेजी के साथ 16,885 के स्तर पर बंद हुआ था।

निवेशकों के 2.61 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में मंगलवार को जो जोरदार गिरावट आई उसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

विस्तार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद गिरावट का दौर शुरू हो गया, जो अंत तक चला। 

हरे निशान पर खुला था शेयर बाजार

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने 223 अंक या 0.40 फीसदी ऊपर 56,709 पर और निफ्टी ने 53 अंक या 0.31 फीसदी के तेजी लेते हुए 16,924 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 985 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,535 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 245 अंकों की तेजी के साथ 16,885 के स्तर पर बंद हुआ था।

निवेशकों के 2.61 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजार में मंगलवार को जो जोरदार गिरावट आई उसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: