करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ बीच डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेबी जेह के साथ बीच पर चिल करती नजर आ रही हैं। करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, बच्चे तैमूर अली खान, जहांगीर अली खान और कियान भी हैं। तस्वीरों में वह बेबी जेह के साथ बैठी सनबाथ ले रही हैं। बेबी जेह भी केवल शॉट्स में रेत पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले करीना को जेह के साथ कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया था।
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह काले रंग की मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं। करीना की ये तस्वीर बैक साइड से ली गई है, जिसमें उनका मेसी बन नजर आ रहा है जो करीना के लुक को पूरा कर रहा है। बेबो समुंदर किनारे रेत पर बैठी हुई हैं और जेह उनके पास में खेल रहे हैं। इससे पहले भी करीना ने कियान और तैमूर के बीच पर खेलते हुए तस्वीर शेयर की थी।
उस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन दिया था- ‘ब्रदर्स’। करीना कपूर खान जल्द ही ओटीटी पर भी नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में एक मर्डर मिस्ट्री के साथ डेब्यू करने की बात कही है, जो सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित होगी। यह जापानी नॉवेल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का हिंदी वर्जन होगा।
जल्द ही करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है, जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होगी। करीना अपने वजन को लेकर भी काफी सतर्क रहने लगी हैं। पिछले कुछ समय में वह अपना काफी वजन घटा चुकी हैं। वह लोगों को अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से प्रेरित करती रहती हैं।