अपने घर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आजकल लोग घरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं, जिससे हर वक्त अपने घर पर नजर रखी जा सके। वहीं बजट को देखते हुए कई लोग चाह कर भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवा पाते। अगर आप भी चोरों से बचने या अन्य किसी कारण से अपने घर में सीसीटीवी लगवाना चाहते हैं, पर बजट के चलते नहीं लगवा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल फोन है, तो आपका काम बेहद आसानी से बन जाएगा। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना सीसीटीवी लगवाए भी सीसीटीवी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप एक पुराने मोबाइल को ही सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये ट्रिक कैसे काम करती है और मोबाइल फोन के सीसीटीवी बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?