Entertainment

Sab Satrangi: मिलिए यूपी के मौर्या परिवार से, जादूगर बनने की कोशिश करते पिता के मनविश्वासी बेटे की कहानी

सार

यह सतरंगी परिवार अपने आने वाले शो ‘सब सतरंगी’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सब सतरंगी
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

उत्तर भारत के हिंदी भाषी परिवारों में ये अटूट विश्वास रहा है कि ईश्वरीय न्याय सबके साथ होता है और इसी जीवन में होता है। कहते भी हैं कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती जिसने आज किसी का दिल दुखाया है, उसे अपने इस गुनाह का पश्चाताप करने का मौका भी इसी जीवन में मिलता जरूर है। लेकिन, इन्हीं परिवारों में एक विश्वास ये भी है, ‘अगर बुरा किया नहीं तो होगा बुरा नहीं।’ और ऐसे ही एक विश्वास की कहानी अगले महीने के पहले सोमवार से शुरू होने जा रही है सोनी सब चैनल पर। धारावाहिक का नाम है ‘सब सतरंगी’ और इसमें दर्शकों हंसाने की कोशिश करते नजर आएंगे हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के कुछ दिग्गजकलाकार।

धारावाहिक ‘सब सतरंगी’ का नायक मनु मानता है कि अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छा ही होता है। मनु का परिवार साधारण परिवार की तरह नहीं है, बल्कि इसके सदस्य अपने व्यवहार एवं रुचियों के नजरिये से वाकई में ‘सतरंगी’ हैं। हालांकि, जो एक चीज उन्हें एकसाथ बांध कर रखती है, वह है मनु का विश्वास कि वे सभी साथ मिलकर जिंदगी की किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। जाने-माने अभिनेता मोहित कुमार इस शो में मनु का लीड रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही दयाशंकर पांडे, जयश्री अरोड़ा, पुरू छिब्बर एवं सत्यजीत शर्मा भी प्रमुख किरदारों को परदे पर साकार करते नजर आएंगे।

जानकारी के मुताबिक धारावाहिक ‘सब सतरंगी’ की कहानी लखनऊ के रहने वाले मनकामेश्वर पर आधारित है, जिसे लोग प्यार से मनु भी कहते हैं। वह एक नेकदिल इंसान है, जो लोगों की भलाई करने में विश्वास करता है। वह एक आशावादी इंसान है और जिंदगी की विपरीत परिस्थितियों और परेशानियों के बावजूद उम्मीद का दामन नहीं छोड़ता है। मनु अपनी दादी का लाडला है, जोकि परिवार की मुखिया है। धारावाहिक ‘सब सतरंगी’ में मनु की दादी बनी हैं जयश्री अरोड़ा और वह ह 73 साल की उम्र में भी एक कामयाब लाइफ इंश्योरेंस एजेंट है।

धारावाहिक ‘सब सतरंगी’ की कहानी की शुरूआत मनु की शादी के साथ होती है, जिसकी तैयारियां मौर्य परिवार में पूरे जोर-शोर से हो रही हैं। इस परिवार की मस्ती को और बढ़ा रहे हैं दया शंकर पांडे जो मनु के पिता श्याम बाबू की भूमिका में हैं। श्याम बाबू जादूगर बनना चाहते हैं और अपने इस सपने को पूरा करने में जी-जान से जुटे हैं। पुरू छिब्बर भी ‘सब सतरंगी’ से टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं और शो में मनु की बड़े भाई दीपू भईया का किरदार निभायेंगे। अभिनेता सत्यजीत शर्मा धारावाहिक ‘सब सतरंगी’ में लोकल डॉन और डैडी खुशवा के रोल में दिखाई देंगे।

विस्तार

उत्तर भारत के हिंदी भाषी परिवारों में ये अटूट विश्वास रहा है कि ईश्वरीय न्याय सबके साथ होता है और इसी जीवन में होता है। कहते भी हैं कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती जिसने आज किसी का दिल दुखाया है, उसे अपने इस गुनाह का पश्चाताप करने का मौका भी इसी जीवन में मिलता जरूर है। लेकिन, इन्हीं परिवारों में एक विश्वास ये भी है, ‘अगर बुरा किया नहीं तो होगा बुरा नहीं।’ और ऐसे ही एक विश्वास की कहानी अगले महीने के पहले सोमवार से शुरू होने जा रही है सोनी सब चैनल पर। धारावाहिक का नाम है ‘सब सतरंगी’ और इसमें दर्शकों हंसाने की कोशिश करते नजर आएंगे हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के कुछ दिग्गजकलाकार।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: