आधुनिकता के इस दौर में सभी के पास समय की कमी है। जितनी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं लोग उतने ही व्यस्त नजर आने लगे हैं। ऐसे में सबको लगता है कि उनके सारे काम एक ही जगह बैठे-बैठे हो जाएं। हालांकि अब ऐसा मुमकिन भी हो गया है। इसके अलावा कोरोना महामारी ने भी डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने कई चीजों पर पाबंदियां लगा दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन एजेंसियां व केंद्र सरकार लगातार लोगों को हिदायत दे रहीं है कि सार्वजनिक जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए जितना हो सके ऐसी जगहों पर जाने से बचें। इसी क्रम में अब लोगों को बैंक, एलआईसी या पोस्ट ऑफिस जाने से भी रोकने के लिए सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम से भी जुड़े ज्यादातर काम घर बैठे ऑनलाइन पूरा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
घर बैठे किस्त की पेमेंट करना बेहद आसान है बस आपको इसकी जानकारी होना चाहिए, तो आइए जानते हैं आखिर कैसे?
- यदि आपको पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ), रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) या फिर किसी भी अन्य योजना का मासिक भुगतान करना हो तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन भी ये काम कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा। अब अपने बैंक अकाउंट से आईपीपीबी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लें। खास बात ये है कि आप किसी भी बैंक अकाउंट से इसमें पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अब इस सुरक्षित ऐप पर आप अपना प्रोडक्ट चुन लें, यानी आपको जिस योजना की किस्त जमा करानी है उस योजना को चुनें। इसके बाद आपने जिस योजना को चुना है उसमें आगे बढ़ें। इस प्रोसेस में आपसे योजना से संबंधित अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी डालने को कहा जाएगा।
- अब आपको जितने पैसा भरना है उसका चुनाव करके रकम डालकर पे (Pay) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपका काम हो जाएगा, और आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
