टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 27 Jan 2022 11:09 AM IST
सार
Oppo के अपकमिंग फोन में Hasselblad कैमरा मिलेगा, जबकि OnePlus को MariSilicon X NPU के साथ पेश किया जाएगा जो कि ओप्पो की टेक्नोलॉजी है।
OnePlus 10 Ultra फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। फोन की लॉन्चिंग 2022 की दूसरी छमाही में हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस एक अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है। OnePlus 10 Ultra में ओप्पो की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टिप्स्टर योगेश बरार ने OnePlus 10 Ultra को लेकर ट्वीट किया है कि Oppo के अपकमिंग फोन में Hasselblad कैमरा मिलेगा, जबकि OnePlus को MariSilicon X NPU के साथ पेश किया जाएगा जो कि ओप्पो की टेक्नोलॉजी है। बता दें कि ओप्पो और वनप्लस के बीच टेक्नोलॉजी को साझा करने के लिए साझेदारी हुई है।
बबार के मुताबिक OnePlus 10 Ultra फिलहाल इंजीनियरिंग वेरिफिकेशन टेस्टिंग (EVT) में है। ऐसे में आने वाले महीनों में फोन की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है, हालांकि कंपनी की ओर से लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि EVT में फोन की टेस्टिंग होती है। यह एक तरह की प्रोटोटाइप टेस्टिंग होती है। इसके बाद डिवाइस की डिजाइन वेरिफिकेशन टेस्टिं (DVT) होती है और फिर डिवाइस को प्रोडक्ट वेरिफिकेशन टेस्टिंग (PVT) से गुजरना होता है।
रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो और वनप्लस की साझेदारी की बदौलत Oppo Find X5 सीरीज को Hasselblad रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा, वहीं ओप्पो के फोन को MariSilicon X NPU के साथ पेश किया जाएगा जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है।
Oppo MariSilicon X एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है जिसे लेकर दावा है कि वीडियो और फोटो की क्वॉलिटी पहले से बेहतर होगी। इसे 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है और इसके साथ Oppo Find X सीरीज को पेश किया जाएगा।
विस्तार
OnePlus 10 Ultra फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। फोन की लॉन्चिंग 2022 की दूसरी छमाही में हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस एक अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है। OnePlus 10 Ultra में ओप्पो की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टिप्स्टर योगेश बरार ने OnePlus 10 Ultra को लेकर ट्वीट किया है कि Oppo के अपकमिंग फोन में Hasselblad कैमरा मिलेगा, जबकि OnePlus को MariSilicon X NPU के साथ पेश किया जाएगा जो कि ओप्पो की टेक्नोलॉजी है। बता दें कि ओप्पो और वनप्लस के बीच टेक्नोलॉजी को साझा करने के लिए साझेदारी हुई है।
बबार के मुताबिक OnePlus 10 Ultra फिलहाल इंजीनियरिंग वेरिफिकेशन टेस्टिंग (EVT) में है। ऐसे में आने वाले महीनों में फोन की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है, हालांकि कंपनी की ओर से लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि EVT में फोन की टेस्टिंग होती है। यह एक तरह की प्रोटोटाइप टेस्टिंग होती है। इसके बाद डिवाइस की डिजाइन वेरिफिकेशन टेस्टिं (DVT) होती है और फिर डिवाइस को प्रोडक्ट वेरिफिकेशन टेस्टिंग (PVT) से गुजरना होता है।
रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो और वनप्लस की साझेदारी की बदौलत Oppo Find X5 सीरीज को Hasselblad रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा, वहीं ओप्पो के फोन को MariSilicon X NPU के साथ पेश किया जाएगा जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है।
Oppo MariSilicon X एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है जिसे लेकर दावा है कि वीडियो और फोटो की क्वॉलिटी पहले से बेहतर होगी। इसे 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है और इसके साथ Oppo Find X सीरीज को पेश किया जाएगा।
Source link
Like this:
Like Loading...