Entertainment

Lock Upp: शिवम शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- पड़ोस की भाभी संग बनाए थे शारीरिक संबंध

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का पहला रियलिटी शो लॉकअप बीते कई दिनों से चर्चा में है। यह शो शुरू होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शो में बतौर कैदी नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स और उनके चौंकाने वाले खुलासे आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर शो में हुए खुलासों की वजह से यह रियलिटी शो चर्चा में है। दरअसल शो के हिस्से के तहत नॉमिनेटेड कंटेंस्टेंट्स को खुद को बाहर होने से बचाने के लिए अपना एक राज सबके सामने बताना पड़ता है।

इसी क्रम में हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में तहसीन पूनावाला से लेकर सायशा शिंदे तक कई कंटेस्टेंट ने हैरान करने वाले खुलासे किए। इसी बीच शो के कंटेस्टेंट शिवम शर्मा द्वारा किए गए खुलासे ने सभी को चौंका कर रख दिया। दरअसल शिवम ने खुद को शो से बाहर होने से बचाने के लिए एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुन हर किसी के होश उड़ गए।

शो के लेटेस्ट एपिसोड में लॉकअप की चार्जशीट में शिवम शर्मा, पायल रोहतगी और करणवीर बोहरा का नाम शामिल था। ऐसे में खुद को एलिमिनेट होने से बचाने के लिए शिवम ने बजर दबाकर अपना राज सबके सामने बताने का फैसला किया। इस दौरान अपना सीक्रेट बताते हुए शिवम ने कहा कि उन्होंने एक बार अपनी मां की दोस्त के साथ संबंध बनाए थे। शिवम ने बताया कि उनकी मां की दोस्त तलाकशुदा थी और संबंध बनाने में दोनों की आपसी सहमति थी। 

उन्होंने यह भी बताया कि वह महिला उनके घर के पास ही रहती थीं और उन्हें पसंद करती थी। वह उस महिला को भाभी कहते थे। शिवम ने कहा कि कि यह कोई गंदा काम नहीं था। वह तलाकशुदा थी और मैं उनकी मदद करना चाहता था। मैं वाइट सॉस पास्ता अच्छा बनाता हूं, तो मैं पास्ता बनाकर उनके जाता था और वहां अच्छा समय भी गुजरता था। यह बहुत ही पुरानी बात है। करीब 8-9 साल पुरानी, जब मैं कॉलेज में था।

इतना ही नहीं अपने खुलासे के बाद शिवम ने आगे कहा कि इसे कहते हैं प्यार दो और प्यार लो, क्योंकि जिंदगी दुखों से भरी हुई है और हमें खुशियां बांटने चाहिए। वहीं, शिवम के इस सीक्रेट को सुन वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। जबकि बबीता फोगाट उनके इस सीक्रेट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की शिवम को उस वक्त उम्र का लिहाज कर लेना चाहिए था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: