टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 15 Mar 2022 04:23 PM IST
सार
Lava Probuds 21 की कीमत 1,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से हो रही है।
घरेलू कंपनी लावा ने अपना नया ईयरबड्स Lava Probuds 21 लॉन्च कर दिया है। Lava Probuds 21 को Gaana Plus के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर एचडी साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है। Lava Probuds 21 की बैटरी को लेकर पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
Lava Probuds 21 की कीमत
Lava Probuds 21 की कीमत 1,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से हो रही है। Lava Probuds 21 को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Lava Probuds 21 खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसकी कीमत 199 रुपये है।
Lava Probuds 21 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसके साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 है। इसमें वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी है। प्रत्येक बड्स को लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है और चार्जिंग केस से बड्स को पांच बार चार्ज किया जा सकता है।
प्रत्येक बड्स में 60mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। Lava Probuds 21 का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hzसे 20,000Hz है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है। प्रत्येक बड्स का वजन 51 ग्राम है।
विस्तार
घरेलू कंपनी लावा ने अपना नया ईयरबड्स Lava Probuds 21 लॉन्च कर दिया है। Lava Probuds 21 को Gaana Plus के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर एचडी साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है। Lava Probuds 21 की बैटरी को लेकर पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
Lava Probuds 21 की कीमत
Lava Probuds 21 की कीमत 1,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से हो रही है। Lava Probuds 21 को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Lava Probuds 21 खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसकी कीमत 199 रुपये है।
Lava Probuds 21 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसके साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 है। इसमें वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी है। प्रत्येक बड्स को लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है और चार्जिंग केस से बड्स को पांच बार चार्ज किया जा सकता है।
प्रत्येक बड्स में 60mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। Lava Probuds 21 का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hzसे 20,000Hz है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है। प्रत्येक बड्स का वजन 51 ग्राम है।
Source link
Like this:
Like Loading...
airpods, earbuds under 1000, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Lava, lava airpods, lava earbuds, lava earphone, Lava probuds 21, lava probuds 21 price, Technology News in Hindi