सार
फिल्म जय भीम ने ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म को एकेडमिक अवार्ड के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है।
फिल्म ‘जय भीम’
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बीते साल रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में सूर्या के किरदार और उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। दर्शकों ने फिल्म की कहानी से लेकर इसके सभी कलाकारों को भी बेहद पसंद किया था। वहीं, अब यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है। फिल्म के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल इस फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इस की इस उपलब्धि के बारे में सुन इसके फैन खुशी से झूम उठे हैं। फिल्म जय भीम ने ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म को एकेडमिक अवार्ड के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है।