टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 07 Jan 2022 02:14 PM IST
सार
iPhone 14 की लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। iPhone 14 को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। अब एक नए दावे में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के साथ नॉच को हटा दिया जाएगा।
एपल के नए आईफोन की लॉन्चिंग हाल ही में iPhone 13 सीरीज के तौर पर हुई है। अब iPhone 14 की लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। iPhone 14 को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। अब एक नए दावे में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के साथ नॉच को हटा दिया जाएगा।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 सीरीज के साथ आईफोन का आइकॉनिक नॉच नहीं मिलेगा। iPhone 14 सीरीज के आईफोन को पिल शेप पंचहोल डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा फोन में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी मिलेगी और अन्य जरूरी सेंसर भी अंडर डिस्प्ले ही होंगे।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के सिर्फ प्रो मॉडल को पिल शेप में पेश किया जाएगा, जबकि रेगुलर मॉडल पुराने नॉच के साथ ही रिलीज होंगे। कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि iPhone 14 Pro और 14 Pro Max के साथ एपल पंचहोल डिस्प्ले देगी।
एपल के जाने-माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी कहा है कि iPhone 14 मॉडल्स को पंचहोल कटआउट के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि एपल ने पहली बार iPhone X के साथ नॉच दिया था जिसके बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी नॉच के साथ आईफोन पेश किए। iPhone 13 सीरीज को भी एपल ने नॉच के साथ पेश किया है, लेकिन इसमें नॉच को पहले के मुकाबले छोटा किया गया है।
विस्तार
एपल के नए आईफोन की लॉन्चिंग हाल ही में iPhone 13 सीरीज के तौर पर हुई है। अब iPhone 14 की लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। iPhone 14 को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। अब एक नए दावे में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के साथ नॉच को हटा दिया जाएगा।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 सीरीज के साथ आईफोन का आइकॉनिक नॉच नहीं मिलेगा। iPhone 14 सीरीज के आईफोन को पिल शेप पंचहोल डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा फोन में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी मिलेगी और अन्य जरूरी सेंसर भी अंडर डिस्प्ले ही होंगे।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के सिर्फ प्रो मॉडल को पिल शेप में पेश किया जाएगा, जबकि रेगुलर मॉडल पुराने नॉच के साथ ही रिलीज होंगे। कोरिया की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि iPhone 14 Pro और 14 Pro Max के साथ एपल पंचहोल डिस्प्ले देगी।
एपल के जाने-माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी कहा है कि iPhone 14 मॉडल्स को पंचहोल कटआउट के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि एपल ने पहली बार iPhone X के साथ नॉच दिया था जिसके बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी नॉच के साथ आईफोन पेश किए। iPhone 13 सीरीज को भी एपल ने नॉच के साथ पेश किया है, लेकिन इसमें नॉच को पहले के मुकाबले छोटा किया गया है।
Source link
Like this:
Like Loading...