मेटा यानी फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। फेसबुक पर यूजर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ऐसे में फेसबुक भी अपने यूजर्स को अधिक सुविधा देने और उनके डाटा को सुरक्षित करने के लिए लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नई-नई सेवाओं को जोड़ता रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी जालसाज यूजर्स का डाटा चुराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। फेसबुक अकाउंट में हमारा कई तरह का डाटा स्टोर रहता है। इसलिए जितना जरूरी है अपना डाटा सिक्योर करना उतना ही जरूरी है अपने फेसबुक अकाउंट को भी सिक्योर करना। कभी-कभी हम कई जगह अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करते हैं और लॉगआउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में कोई इसका गलत फायदा उठा सकता हैं। लेकिन फेसबुक अपने यूजर्स को एक सुविधा देता है, जिसके द्वारा आप पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन जगहों से उपयोग किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कैसे…
- सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है। इसके बाद आपको दाहिनी तरफ तीन लाइनों से बना आइकॉन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग बटन पर क्लिक करें। अब आपको एक सर्च बटन ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- यहां पर Activity Log लिखें और सर्च करें। यहां सबसे नीचे की तरफ आपको कई ऑप्शन देखने मिलेंगे जैसे, Login Log outs, Active sessions, search history आदि।
- यहां आप active session ऑप्शन में जाकर पता लगा सकते हैं कि इस समय आपका अकाउंट कहां से उपयोग किया जा रहा है।
- इसके अलावा लॉग इन, लॉग आउट ऑप्शन में आपको ये पता चलेगा की कब और कहां-कहां आपका अकाउंट खोला गया है? जगह के साथ-साथ आपको ये भी पता चलेगा कि आपका अकाउंट मोबाइल या लैपटॉप से खोला गया था।
