Entertainment

EXCLUSIVE: रणबीर-आलिया की शादी पर ‘अमर उजाला’ ने नीतू कपूर से किया सवाल, पढ़िए क्या मिला जवाब..!

हिंदी फिल्म नगरी मुंबई के हर गली, मोहल्ले के नुक्कड़ पर इन दिनों बस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के ही चर्चे हो हैं। आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट के मुताबिक शादी 15 अप्रैल को होनी है और रिसेप्शन 16 व 17 अप्रैल को। पहले खबरें ये भी आईं थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है और अब वह रिसेप्शन पार्टी रखने वाले हैं। लेकिन, धीरे धीरे सात फेरों की तारीख नजदीक आती बताई जा रही है। हालांकि, रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर शुक्रवार को ‘अमर उजाला’ से मिलीं तो यूं लगा कि वह भी शादी का एनडीए (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) साइन करके आई हैं। उन्होंने बात को खूब घुमाया। बेटे के साथ आलिया की बनती जोड़ी की तारीफ की और बहुत कुरेदन पर बोलीं, ‘मैं चाहती हूं कि आलिया जल्द ही हमारे घर की बहू बनकर आए। ऋषि जी की भी यही ख्वाहिश थी।’ आइए आपको बताते हैं कि नीतू कपूर ने और क्या क्या कहा साल की इस सबसे बड़ी शादी पर…

‘मुझे भी नहीं पता कि शादी कहां होगी’

‘शादी की खबरें मैंने भी सुनी है, लेकिन मुझे खुद पता नहीं कि शादी कब हुई । दो साल से शादी की खबरें मैं भी सुन ही रही हूं। दो साल से शादी का वेन्यू चेंज हो रहा है। कभी राजस्थान तो कभी कहीं और लेकिन अब सोच रहे हैं कि आर के हाउस में शादी हो। लेकिन, अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है कि शादी कहां होगी।’

‘आजकल के बच्चों को सलाह नहीं दे सकते’

‘आजकल के बच्चे इतने मैच्योर हैं कि आप उन्हें एडवाइज नही दे सकते हैं। उनसे बस अपने दिल की बात कह सकते हैं। रणबीर खुद बहुत ही समझदार है। अगर वह बेवकूफ होता तब मैं उसे समझाती। उसे पता है कि कब क्या करना है। मैं उसकी मां हूं। मैं चाहती हूं कि वह जल्द ही शादी कर ले। रणबीर और आलिया एक दूसरे के लिए ही बने हैं। लेकिन, वह अपने हिसाब से सही समय पर शादी करेगा।

‘सुबह पता चलेगा कि शाम को शादी है’

‘मुझे खुद सुबह पता चलेगा कि शाम को शादी है। मैं तो इस सोशल मीडिया के ही खिलाफ हूं। मेरा मानना है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा पर एक्टिव रहने से एक्टर्स अपना चार्म खो देते हैं। कुछ चीजें सिनेमा के परदे पर ही देखने में अच्छी लगती है। आप सोशल मीडिया पर ही एक्टिंग करते रहेंगे तो फिल्मों में लोग आप को क्यों देखने आएंगे?’  

नीतू को यूं मिला शादी का कार्ड 

शादी की खबरों के साथ साथ सोशल मीडिया पर रणबीर आलिया की शादी का कार्ड भी खूब वायरल हो रहा है। पिछले दिनों नीतू कपूर हैदराबाद में एक इवेंट में जब चीफ गेस्ट बनकर पहुंची तो वहां के आयोजक ने नीतू कपूर को शादी का कार्ड दिखाया और बताया कि अगले महीने शादी है और हम शादी में आने की तैयारी कर रहे हैं। नीतू ने हैरानी से जवाब दिया कि मैं रणबीर की मां हूं और शादी की खबर मुझे ही नहीं पता।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: