स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 27 Dec 2021 10:50 PM IST
सार
इंग्लैंड फुटबॉल की चर्चित और शीर्ष ‘प्रीमियर लीग’ ने सोमवार को पुष्टि की कि उसे पिछले एक सप्ताह (20-26 दिसंबर) में 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें क्लब के कर्मचारियों समेत खिलाड़ी भी शामिल हैं।
फुटबॉल-कोरोना वायरस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रीमियर लीग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 20 से लेकर 26 दिसंबर के बीच 15186 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और कोविड के खतरे को देखते हुए, प्रीमियर लीग ने खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों की पीसीआर टेस्ट सप्ताह में दो बार कराने की योजना बनाई है जिसके तहत प्रीमियर लीग में शामिल सभी खिलाड़ी और स्टाफ को सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट कराना होगा।
प्रीमियर लीग की तरफ से आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘प्रीमियर लीग के कोविड-19 आपातकालीन उपायों में कई प्रोटोकॉल शामिल हैं जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना, उपचार के समय को सीमित करना, साथ ही साथ कोरोना टेस्ट ज्यादा से ज्यादा कराना। लीग अपने ग्रुपों के भीतर कोविड-19 के जोखिमों को कम करने में मदद करके लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे क्लबों के साथ काम करना जारी रखे हुए है।’
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिसम्बर में प्रीमियर लीग के 15 मुकाबले स्थगित किए गए हैं। बर्नले बनाम एवेरटन, लिवरपूल बनाम लीड्स और वॉटफोर्ड बनाम वूल्व्स के मुकाबलों को स्थगित करना पड़ा। बॉक्सिंग डे पर होने वाले इन तीनों मुकाबलों को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था।
प्रीमियर लीग ने हालांकि बढ़ते मामलों के बावजूद टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित करने से इंकार कर दिया है और सभी तरह के सुरक्षा उपायों और प्रतिबंधों को अपनाने की बात कही है। इंग्लैंड में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर भी कोई पाबन्दी नहीं लगाई गई है लेकिन वहां दर्शकों से 48 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाने के लिए कहा गया है।