तेजस्वी के गेम की प्रतीक ने की सरहाना
तेजस्वी के भाई प्रतीक वायंगकर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान अपनी बहन तेजस्वी और करण के रिश्ते के अलावा उनके गेम पर भी बातचीत की। प्रतीक ने बातचीत में कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस हूं जिस तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन जैसा वो खेल रही है वो बहुत ही कमाल है। मैंने जितना उसके गेम को लेकर सोचा था वह उससे 10 गुना बेहतर खेल रही हैं। मुझे अपनी बहन पर बहुत गर्व है।
जब प्रतीक से करण और तेजस्वी की करीबी को लेकर सवाल किया गया तो तेजस्वी के भाई ने कहा, ‘लोग बस यही जानना चाहते हैं कि तेजस्वी का परिवार इन दोनों के साथ होने के बारे में क्या सोच रहा है तो मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं करण को जरूर पसंद करता हूं, वो बिग बॉस के घर में तेजस्वी का बहुत अच्छे से साथ दे रहे हैं। मुझे लगता है कि इस समय घर के अंदर वो उसका एकमात्र सहारा हैं। मुझे नहीं लगता वो उनके अलावा किसी और पर भरोसा कर सकती है’।
प्रतीक ने आगे बातचीत में कहा, ‘उमर और निशांत के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन वो उसके पीठ पीछे बात करते हैं और उसके साथ लड़ाई करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि करण ही एकमात्र घर के अंदर ऐसा शख्स है जो उसके साथ खड़ा हुआ है और मैं और मेरा परिवार इसकी सरहाना करते हैं।
रश्मि द्वारा तेजस्वी को करण और उनके रिश्ते पर कही गई बात पर भी प्रतीक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रतीक ने आगे कहा, ‘बिग बॉस के घर के बाहर भी तेजस्वी और करण के रिश्ते से उनके परिवार को किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन ये उन पर निर्भर करता है कि वो अपने रिश्ते को कैसे जारी रखना चाहते हैं।
प्रतीक ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए आगे कहा, ‘मुझे लगता है इनका रिश्ता जारी रहेगा और अगर ऐसा है तो मुझे नहीं लगता हमारे परिवार को इससे किसी भी तरह की समस्या होगी। बता दें कि तेजस्वी और करण दोनों बिग बॉस के घर के अंदर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं और कोई भी मुश्किल आए दोनों एक साथ खड़े हैं।
