Tech

सावधान: कार चोरी में खूब इस्तेमाल हो रहा एपल का AirTags, बचने का यह है रास्ता

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 06 Dec 2021 11:05 AM IST

सार

पिछले कुछ महीनों में AirTags की मदद से कार चोरी कई घटनाएं सामने आई हैं। हालत ऐसी हो गई है कि कनाडा की पुलिस लोगों को लगातार इसकी चेतावनी दे रही है कि एयरटैग की मदद से आपको चूना लगाया जा सकता है।

ख़बर सुनें

एपल ने इस साल की शुरुआत में अपनी ट्रैकिंग डिवाइस AirTags पेश की थी। AirTags को इसलिए लॉन्च किया गया ताकि आप बैग, चाबी और अन्य जरूरी चीजों को ट्रैक कर सकें, लेकिन अब इसी AirTags का इस्तेमाल हाईटेक चोरी में होने लगा है। वैसे तो बाजार में पहले से कई जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन बेहतर सटीकता की वजह से AirTags का इस्तेमाल कारों की चोरी में होने लगा है।

पिछले कुछ महीनों में AirTags की मदद से कार चोरी कई घटनाएं सामने आई हैं। हालत ऐसी हो गई है कि कनाडा की पुलिस लोगों को लगातार इसकी चेतावनी दे रही है कि एयरटैग की मदद से आपको चूना लगाया जा सकता है। पुलिस ने यह भी बताया है कि आखिर चोर कार चोरी करने में AirTags का इस्तेमाल कैसे कर रहे  हैं।

कार चोरी में कैसे हो रहा AirTags का इस्तेमाल?
पुलिस के मुताबिक हाईटेक कार चोर कार में ऐसी जगह AirTags को छिपाकर रख रहे हैं, जहां कार मालिक की नजर शायद ही जाए। उसके बाद ये चोर अपने आईफोन से कार को लगातार ट्रैक कर रहे हैं और पूरा डाटा इकट्ठा कर रहे हैं कि कार को कब कहां ले जाया जा रहा है, कहां पार्क किया जा रहा है और कार मालिक का घर कहा हैं। कार का मालिक कौन से रास्ते आ रहा और जा रहा है। इन डाटा के आधार मौका देखते ही कार को उड़ा लिया जा रहा है।

AirTags को कैसे करें डिसेबल?
AirTags की लॉन्चिंग के दौरान एपल ने यह नहीं बताया था कि यदि किसी को अनजान AirTags मिलता है तो उसे डिसेबल कैसे करें, लेकिन पुलिस के मुताबिक यदि आपको कोई अनजान या संदिग्ध एयरटैग मिलता है तो आप अपने आईफोन या किसी भी NFC सपोर्ट वाली डिवाइस से को डिसेबल कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने आईफोन से AirTags पर टैप करना होगा। एपल ने यह जरूर कहाहै कि iOS डिवाइस किसी भी AirTags को डिटेक्ट करने में सक्षम है। AirTags को पकड़ने का एक और तरीका यह है कि जब यह पेयर डिवाइस से लंबे समय तक कनेक्ट नहीं होता है तो इसमें से आवाज आती है जिसकी मदद से आप इसे पकड़ सकते हैं।

विस्तार

एपल ने इस साल की शुरुआत में अपनी ट्रैकिंग डिवाइस AirTags पेश की थी। AirTags को इसलिए लॉन्च किया गया ताकि आप बैग, चाबी और अन्य जरूरी चीजों को ट्रैक कर सकें, लेकिन अब इसी AirTags का इस्तेमाल हाईटेक चोरी में होने लगा है। वैसे तो बाजार में पहले से कई जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन बेहतर सटीकता की वजह से AirTags का इस्तेमाल कारों की चोरी में होने लगा है।

पिछले कुछ महीनों में AirTags की मदद से कार चोरी कई घटनाएं सामने आई हैं। हालत ऐसी हो गई है कि कनाडा की पुलिस लोगों को लगातार इसकी चेतावनी दे रही है कि एयरटैग की मदद से आपको चूना लगाया जा सकता है। पुलिस ने यह भी बताया है कि आखिर चोर कार चोरी करने में AirTags का इस्तेमाल कैसे कर रहे  हैं।

कार चोरी में कैसे हो रहा AirTags का इस्तेमाल?

पुलिस के मुताबिक हाईटेक कार चोर कार में ऐसी जगह AirTags को छिपाकर रख रहे हैं, जहां कार मालिक की नजर शायद ही जाए। उसके बाद ये चोर अपने आईफोन से कार को लगातार ट्रैक कर रहे हैं और पूरा डाटा इकट्ठा कर रहे हैं कि कार को कब कहां ले जाया जा रहा है, कहां पार्क किया जा रहा है और कार मालिक का घर कहा हैं। कार का मालिक कौन से रास्ते आ रहा और जा रहा है। इन डाटा के आधार मौका देखते ही कार को उड़ा लिया जा रहा है।

AirTags को कैसे करें डिसेबल?

AirTags की लॉन्चिंग के दौरान एपल ने यह नहीं बताया था कि यदि किसी को अनजान AirTags मिलता है तो उसे डिसेबल कैसे करें, लेकिन पुलिस के मुताबिक यदि आपको कोई अनजान या संदिग्ध एयरटैग मिलता है तो आप अपने आईफोन या किसी भी NFC सपोर्ट वाली डिवाइस से को डिसेबल कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने आईफोन से AirTags पर टैप करना होगा। एपल ने यह जरूर कहाहै कि iOS डिवाइस किसी भी AirTags को डिटेक्ट करने में सक्षम है। AirTags को पकड़ने का एक और तरीका यह है कि जब यह पेयर डिवाइस से लंबे समय तक कनेक्ट नहीं होता है तो इसमें से आवाज आती है जिसकी मदद से आप इसे पकड़ सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: