विशाल ने जय को बताया बुरा इंसान
इस हफ्ते वीकेंड के वार में एकता कपूर अपनी दो नागिन सुरभि चंदना और अनीता हसनंदानी के साथ बिग बॉस के घर में पहुंची थीं, जहां उन्होंने घरवालों से कई टास्क करवाए। इन्हीं टास्क में से एक टास्क था मुखौटा। सभी घरवालों को एक-दूसरे का मुखौटा उतारना था और अपने हिसाब से उन्हें एक टैग देना था। जब विशाल की बारी आई तो उनके हाथ में बुरे इंसान का मुखौटा आया जो उन्होंने सीधे-सीधे जाकर जय को दे दिया।
विशाल ने जय को बुरा टैग देने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘जय बुरा नहीं लेकिन बहुत ज्यादा करता है। किसी भी एक मुद्दे को वो दिल में रखता है और वो खींचता जाता है। अब पांच हफ्ते हो चुके हैं और मैंने उसे कहा कि मैं तुझे दुश्मन भी नहीं मानता क्योंकि दुश्मनी करने के लिए भी मैं दुश्मन को देखना चाहता हूं।
विशाल ने कहा जय अपनी तरफ से मुझसे दुश्मनी किए जा रहा है और मुझे ऐसा इंसान बहुत ही बुरा लगता है जिसके आगे आप दोस्ती का हाथ बढ़ाते हो वो फिर भी मन में गलत भावना रखें और उसे खींचता जाए। ऐसे इंसान मुझे बिलकुल नहीं पसंद है इसलिए मैंने जय को ये टैग दिया है।
जय ने विशाल पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मैं बुरा उन्हीं के साथ होता हूं जो मेरे एकदम करीब आ जाए और ये वो इंसान था जो मेरी जिंदगी में कभी करीब हुआ था चाहे एक हफ्ते के लिए या फिर दो हफ्ते के लिए। मुझे वो लोग बिलकुल पसंद नहीं है जो मेरा साथ देने का ढोंग करें और पीठ पीछे मेरी बातें करे।
जब जय का एक घरवाले का मुखौटा उठाने की बारी आई तो उन्होंने विशाल के चेहरे से मुखौटा उठाते हुए उन्हें घर में सबसे सेलफिश सदस्य बताया। जय ने कहा वो इसलिए मतलबी हैं क्योंकि वो अपने बारे में और अपनी बड़ाई करने में ही पूरा दिन निकाल देते हैं। उनके इसी मतलबी नेचर की वजह से वो लोगों का इस्तेमाल करते हैं और हर चीज का क्रेडिट खुद ले लेते हैं। इस बात पर दोनों के बीच काफी बहस हुई।
