उमर रियाज, सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में अब दो हफ्ते का समय बाकी है। ऐसे में अब सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं। फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए बिग बॉस लगातार सभी घरवालों को टिकट टू फिनाले टास्क के तहत फिनाले में अपनी जगह बनाने का मौका दे रहे हैं। हालांकि, इन टास्क को करते हुए कई बार घर वालों के बीच तकरार और लड़ाई- झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सभी घरवालों के रिश्ते भी बनते- बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
बीते हफ्ते शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। एक ओर जहां घर में एक बार फिर टिकट टू फिनाले टास्क रद्द हो गया। वहीं दूसरी ओर टास्क रद्द होने के बाद घर वालों के बीच जोरदार लड़ाई भी देखने को मिली। इसके अलावा बीते हफ्ते शो में सभी सदस्यों के रिश्ते भी काफी बिगड़ते दिखाई दिए।
उमर रियाज
– फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे में बीते हफ्ते शो में हुए हंगामे और बवाल का लेखा-जोखा लेकर शो के हो सलमान खान सभी घरवालों से मुखातिब हुए। इस दौरान सलमान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं इस दौरान सलमान खान ने शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा को जमकर फटकार भी लगाई।
उमर रियाज
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
इस बीच सलमान खान ने उमर से भी सवाल पूछा। हालांकि उन्होंने उमर का जवाब नहीं सुना। ऐसे में उमर को बोलने का मौका ना देने पर उनके फैंस ने सलमान खान को आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया पर सलमान खान को पक्षपाती बताते हुए उमर रियाज के फैंस ने जमकर अभिनेता की खिंचाई की।
उमर रियाज, रश्मि देसाई
– फोटो : Instagram
दरअसल, सलमान ने उमर से सवाल करते हुए पूछा कि आपने टिकट टू फिनाले टास्क में रश्मि का सपोर्ट नहीं करने पर तेजस्वी पर नाराजगी क्यों जताई। इस पर उमर ने जवाब देने की भी कोशिश की लेकिन सलमान ने उनके जवाब को टाल दिया। सलमान ने उमर से कहा कि वह अपनी हरकतों के बारे में सोचें और सवालों का जवाब ना दें।
उमर रियाज
– फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे में जवाब ना दे पाने के कारण उमर भी काफी निराश नजर आए। हालांकि बाद में सलमान के जाने के बाद उमर ने तेजस्वी को अपना पक्ष समझाते हुए बात क्लियर करने की कोशिश की। वहीं सलमान की इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी खरी- खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया भाई आपकी एज हो गई है, आपको रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। यहां देखें ट्वीट्स-